Web  hindi.cri.cn
लंदन ऑलंपिक
2012-08-03 09:04:12

विकासः अगला पत्र है मंगलागिरी आंध्र प्रदेश के सी.आर.आई. लिस्नर्स कल्ब की रहमतुनिस्सा का। इस में उन्होंने लिखा है कि हम लोग सी.आर.आई. के हिन्दी कार्यक्रमों को प्रतिदिन जोर-शोर के साथ सुनते हैं। और हमने कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन लाने के लिये सुझाव भी पेश किया। बहुत खुशी की बात है कि हमारे सुझाव के आधार पर आप लोगों ने आप की पसंद कार्यक्रम में अब हिन्दी गीतों के अलावा, भारत की दूसरी भाषाओं यानि भोजपूरी, मारवाड़ी गीतों को भी सुनाना आरंभ किया। अगर आप लोग भारत व पाकिस्तान के बीच मित्रता को बढ़ाने के लिये कुछ गीतों को प्रसारित कर सकें, तो और अच्छा होगा। धन्यवाद।

चंद्रिमाः रहमतुनिस्सा बहन, आप को भी धन्यवाद। हम आप की यह राय आप की पसंद कार्यक्रम के उदघोषक व उदघोषिका को बताएंगे। विश्वास है कि ऐसे गीत जल्द ही श्रोताओं के सामने आएंगे। अच्छा, दोस्तो, गीत की चर्चा करते करते हम भी आप लोगों के लिये एक अग्रेज़ी गीत पेश करेंगे। गीत के बोल हैं हाए, जूडी। अब लीजिये सुनिये यह मधुर गीत।

विकासः श्रोता दोस्तो, क्या आप जानते हैं कि हमने क्यों यह गीत पेश किया है? क्योंकि यह गीत लंदन ऑलंपिक के उदघाटन समारोह में भी गाया गया है।

चंद्रिमाः जी हां, विकास जी। आजकल शायद सब से जोश भरा न्यूज़ तो लंदन ऑलंपिक से जुड़ी हुई है। ऑलंपिक के उदघाटन के बाद विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपने अपने देश के गौरव के लिये अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

विकासः जी हां, और हमारे श्रोताओं ने भी हमारी वेब साइट पर इस के बारे में कुछ कॉमेंट लिखी। जैसे हुगली, पश्चिम बंगाल के न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष रविशंकर बसु ने यह लिखा है कि आज लंदन ओलंपिक 2012 का उद्घाटन समारोह में हाथ में झंडा लिए चीनी खिलाड़ियों का नेतृत्व देने वाला चीनी बास्केटबाल खिलारी यी जिंलियन को और 396 चीनी खिलाड़ियों को मैं हार्दिक अभिनन्दन देता हूँ।

चंद्रिमाः साथ ही, इसी कल्ब के सदस्य देवशंकर चक्रवर्त्ती ने अपनी कॉमेंट में यह लिखा है कि आज 27 जुलाई 30 वें लंदन ओलंपिक खेल की उद्घाटन समारोह में चीन का झंडा बाहक बास्केटबाल खिलाड़ी और इस ऐतिहासिक खेल में भाग लेने वाली सभी चीनी खिलाड़ियों को मैं अपने दिल से शुभकामनाएं देता हूँ। मैं आशा करता हूँ चीनी जनता के मैत्री दूत के रूप में चीनी खिलाड़ी इस ओलंपिक में चीन की मैत्री की भावना आगे बढ़ाने में पूरी तरह से कोशिश करेंगे। बहुत बहुत धन्यवाद, न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040