Web  hindi.cri.cn
लंदन ऑलंपिक
2012-08-03 09:04:12

चंद्रिमाः अगला पत्र ढ़ोली सकरा, बिहार के पुराने श्रोता दीपक कुमार दास का है। हालांकि दीपक जी कंप्यूटर से ई-मेल नहीं भेज सकते, लेकिन वे लगातार हमें डाक द्वारा पत्र भेजते हैं। पत्र में वे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा के साथ साथ अपने सुझाव भी देते हैं। जैसे इस पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि आजकल मैंने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल की यात्रा की, और वहां सी.आर.आई. हिन्दी सेवा के श्रोताओं के साथ प्रसारण की चर्चा की। सभी श्रोताओं ने यह आशा जताई है कि सी.आर.आई. को नयी दिल्ली में श्रोता सम्मेलन का आयोजन करना चाहिये।

विकासः दीपक जी, वास्तव में हमारी भी यही आशा है। पर फिलहाल नयी दिल्ली में स्थित हमारे पुराने संवाददाता हूमिन साहब चीन वापस आ चुके हैं, और नये संवाददाता भारत जाने की तैयारी में हैं। इसलिये यह असंभव है कि आजकल श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जब नये संवाददाता नयी दिल्ली पहुंचेंगे, तो हम ज़रूर एक श्रोता सम्मेलन आयोजित करने की कोशिश करेंगे।

चंद्रिमाः नयी दिल्ली स्थित हमारे श्रोता अमीर अहमद ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि हम चाहते हैं कि सी.आर.आई. हिन्दी सेवा वर्ष 2012 में अपने कार्यक्रम में एक और कार्यक्रम की बढ़ोतरी करें। इस कार्यक्रम के हवाले से हमने सैकड़ों सी. आर. आई. श्रोता भाई-बहन से सुझाव लिया, सभी ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम होना चाहिये।

विकासः उन्होंने आगे लिखा है कि एक ऐसा साप्ताहिक प्रोग्राम बनाएं, जो इतिहास से संबंधित हो। आप कार्यक्रम का नाम "इतिहास के पन्नो से"या"इतिहास में चीन"या"चीन के इतिहास में""इतिहास के पन्नो में चीन भारत"या फिर"इतिहास जगत"। आप इस में सप्ताह भर की तारीख में इतिहास क्या कुछ कहता है। या किस डेट में क्या हुआ इस पर आप प्रोग्राम बनाएं जिससे श्रोताओं को चीन के इतिहास में चीनी लोगों की भूमिका के बारे में जानकारी मिल सके। या प्रतिदिन समाचार के बाद उस दिन के बारे में उस डेट में संसार की अहम घटना, इतिहास के पन्नों से दे, तो और भी अच्छा रहेगा।

चंद्रिमाः अमीर अहमद भाई, आप की राय बहुत अच्छी है। हमने इसे हमारे नेता को बताया है। इस साल शायद कार्यक्रम में बड़ा बदलाव नहीं होगा, क्योंकि अब जुलाई आ चुका है। पर शायद अगले साल में आप का सुझाव अमल में आएगा। और हम आप के नये सुझाव सुनने के लिए इंतजार करते रहेंगे।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040