चंद्रिमाः अब हम कुछ ई-मेल पढ़ें। आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने हमें भेजे ताज़ा ई-मेल में यह लिखा है कि जुलाई की २३ तारीख को आज समाचार हेमा से सुना। समाचार बहुत ही उपयोगी होता है। समाचार की प्रशंसा करता हुं। मुख्य समाचार बहुत कम देते हैं। कुछ ज़्यादा दें आज का सामयिक वार्ता में पंकज और भारतीय राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बहुत विस्तार से १३वें राष्ट्रपति चुनाव की जानकारी दिये बहुत ही अच्छा विषय था और अच्छी बात सुनकर बहुत ही खुशी हुई।
विकासः उन्होंने आगे लिखा है कि साप्ताहिक कार्यक्रम में प्राचीन मकान और संग्राहलय की जानकारी दिया जो बहुत ही पसन्द आयी यह जानकारी अच्छी है छनजी थाग मकान १५० वर्ष पुराना है। उसके नक्काशियों की जानकारी दिया गया। वहां की रिती-रिवाज के बारे में जाना, लोग कैसे रह्ते थे, अपना जीवन कैसे व्यतीत करते थे। अब दूसरा साप्ताहिक प्रोग्राम चीन का तिब्बत में श्योथांग से सुना लाहसा शहर केन्द्र स्थित जहां सब्ज़ियां बहुत होती है विस्तार से बताया, जो बहुत अच्छा लगा।
चंद्रिमाः बांग्लादेश के फ़्रेंड्स रेडियो कल्ब के अध्यक्ष दीवान रफिक इस्लाम ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि मैं लंबे समय में हिन्दी सेवा के कार्यक्रम सुनता हूं। और मैं यह पत्र लिखकर आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं आप लोगों के कार्यक्रम सुनता रहूंगा। मुझे चीन के न्यूज़, संस्कृति, गीत-संगीत, जीवन की शैली, विज्ञान व तकनीक और इतिहास आदि विषय का बड़ा शौक है। और आप के प्रसारण का सिग्नल बहुत अच्छा है। दिवान साहब, आशा है आप पहले की ही तरह हमारे कार्यक्रम का समर्थन देते रहेंगे।
विकासः झांग शहर, पाकिस्तान के हमारे श्रोता हाफ़िज़ नईम अहमद ने अपने ई-मेल में यह लिखा है कि मैं सी.आर.आई. हिन्दी सेवा का पुराना श्रोता हूं, और हर रोज़ आप का प्रोग्राम सुनता हूं। कैसे हैं आप सब?आप का सुन्दर श्रोता वाटिका अंक नंबर 33 मिल चुका है, और तिब्बत ईनामी मुकाबला का फार्म भी। हम इस साल सी.आर.आई. की सालगिरह को बहुत धूमधाम से मनाएंगे, और गीत भी गाएंगे। नईम अहमद जी, हम सभी बहुत अच्छे हैं। और आशा है कि आप तथा आप के सभी परिवार जन भी खुश व स्वस्थ होंगे।