Web  hindi.cri.cn
तिब्बत से जुड़ी प्रतियोगिता शुरू होगी
2012-07-26 09:45:16

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।

विकासः विकास का भी प्यार भरा नमस्कार।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आज के कार्यक्रम में सब से पहले हम आप लोगों को एक खुश खबरी सुनाएंगे।

विकासः जी हां, इस साल के शुरू से ही हमारे श्रोता लगातार हम से यह सवाल पूछते आ रहे हैं कि क्या इस साल भी सी.आर.आई. की कोई प्रतियोगिता होगी?

चंद्रिमाः इस से पहले हम हमेशा यह कहते हैं कि अभी तक इस से जुड़ी कोई सूचना प्राप्त नहीं है। लेकिन आज हम खुशी के साथ आप लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हां, इस साल में भी प्रतियोगिता आयोजित होगी।

विकासः चंद्रिमा जी, मेरे ख्याल से हमारे श्रोता यह खबर सुनकर ज़रूर खुश होंगे।

चंद्रिमाः जी हां, ज़रूर। साथ ही हमने तिब्बत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नामक प्रश्नावलियां हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका के साथ डाक द्वारा श्रोताओं को भी भेज दीं है। विश्वास है कि आप लोगों को जल्द ही यह मिल जाएगा।

विकासः ध्यान दीजिये कि आप अपने जवाब को वर्ष 2012 की 30 सितंबर से पहले डाक या ई-मेल द्वारा हिन्दी विभाग को भेजने की कोशिश कीजिये। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, सी.आर.आई.-7, चाइना रेडियो इन्टरनेशनल, पी.ओ.बॉक्स 4216, पेइचिंग, चीन, 100040.

चंद्रिमाः अब हम अपने पते को एक बार फिर से दोहराएंगेः हिन्दी विभाग, सी.आर.आई.-7, चाइना रेडियो इन्टरनेशनल, पी.ओ.बॉक्स 4216, पेइचिंग, चीन, 100040.

विकासः और वे श्रोता, जिन्हें डाक द्वारा प्रश्नावली प्राप्त नहीं हुआ है, निराश न हों। आप अन्य श्रोताओं से यह प्रश्नावली लेकर कॉपी भी कर सकते हैं। अगर आप के पास प्रश्नावली प्राप्त करने का कोई तरीका नहीं है तो भी कोई बात नहीं है। क्योंकि हमारी वेबसाइट पर तिब्बत से जुड़े एक खेल का भी आयोजन किया जाएगा। ठीक है न, चंद्रिमा जी?

चंद्रिमाः जी हां, आपने बिल्कुल ठीक कहा। योजनानुसार इस अगस्त में तिब्बत में स्थित सभी मशहूर मठों के बारे में एक ऑनलाइन खेल आयोजित किया जाएगा। इसलिये हम अपने सभी श्रोताओं व नेटिज़नों को इस में सक्रिय रूप से भाग लेने का हार्दिक स्वागत करते हैं।

विकासः सुना है कि यह खेल बहुत दिलचस्प है। आपलोगों को बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होने के साथ साथ पुरस्कार मिलने का भी मौका प्राप्त होगा। इसलिये हमारी वेब पर ध्यान दीजिये। वेबसाइट का पता है https://hindi.cri.cn.

चंद्रिमाः अच्छा, खुशी की खबरें सुनाने के बाद अब हम आज का पहला पत्र पढ़ते हैं। आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश के शमसुद्दीन साकी अदीबी ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि श्रोता वाटिका का ताजा अंक प्राप्त हुआ। धन्यवाद। वास्तव में हर बार की तरह इस बार का भी यह अंक दिलकश एवं ज्ञानवर्धक है। पहले इस वाटिका में नियमित रुप से हिन्दी विभाग की समय सूची प्रकाशित की जाती थी, जिससे नये श्रोताओं को बड़ी मदद होती थी। लेकिन कुछ दिनों से यह क्रम बंद है। आखिर इस का कारण क्या है?

विकासः शमसुद्दीन जी, क्योंकि खर्च की कटौती की वजह से हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका की पेज कम कर दी गयी है। और हम इस में ज्यादा नये विषय शामिल करना चाहते हैं। इसलिये हिन्दी विभाग की समय सूची हटा दी गयी है। पर कोई बात नहीं, हमारी वेबसाइट पर रेडियो प्रोग्राम की सूची और सीआरआई हिन्दी सेवा की समय सारणी सभी शामिल होती है। आप नये श्रोताओं से यह बता सकते हैं कि श्रोता वाटिका पर छपे हमारी वेबसाइट, यानि: https://hindi.cri.cn पर आप लोगों को समय सूची के अलावा रंगारंग रिपोर्ट भी मिल सकेगी। ठीक है न?

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040