Web  hindi.cri.cn
शादी की मुबारकबाद
2012-07-06 09:33:16

विकासः रांची झारखंड के सी.आर.आई. हेमरोम महिला कल्ब की अध्यक्ष सुनीता कन्डुलना ने अपने पत्र में यह लिखा है कि मैं सी.आर.आई. हिन्दी सेवा का एक नियमित और पुरानी श्रोता हूं। मैं ने आप लोगों द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया, और खूबसूरत पुरस्कार भी मिला। क्या इस साल में कोई प्रतियोगिता होगी?अगर होता है, तो हमें ज़रूर जवाबी लिफाफा भेजें। सुनीता बहन, अभी तक हमारे पास किसी प्रतियोगिता आयोजित करने की सूचना नहीं मिली है। अगर भविष्य में होगी, तो हम ज़रूर पहले समय पर हमारे श्रोताओं को बताएंगे।

चंद्रिमाः रांची झारखंड के और एक श्रोता सुकरा हेमरोम ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि मैं हूं आप का पुराना दोस्त। मैं 1992 से आप का कार्यक्रम सुनता आ रहा हूं। हाल के दिनों में आप के सभी कार्यक्रम अच्छे बन पड़े हैं। श्रोताओं को बहुत लुभावना लग रहे हैं। न्यूशिंग स्पेशल, आज का तिब्बत, चीन में सुधार और विकास, एवं आप का पत्र मिला, आप की पसंद, खेल जगत और दक्षिण एशिया फ़ोकस, ये सभी मेरे पसंदीदा कार्यक्रम हैं। मैं एक चरवाहा हूं। सवेरे अपने बेल बकरियों को लेकर पहाड़ जंगल या घास के मैदान में चला जाता हूं। साढ़े आठ बजे का आप का हिन्दी कार्यक्रम मैं पहाड़ पर या जंगल में सुनता हूं।

विकासः चंद्रिमा जी, जब मैंने सुकरा हेमरोम भाई की यह बात सुनी, तो मेरे दिमाग में एक ऐसा सुन्दर दृश्य दिखाई पड़ी। एक हरे हरे घास के मैदान में सुकरा जी एक रेडियो लेकर पेड़ के नीचे हमारा कार्यक्रम सुनने का मज़ा ले रहे हैं। और उन के आसपास बैल व बकरी आराम से घूम रहे हैं, और घास चर रहे हैं।

चंद्रिमाः वाह, यह सचमुच एक बहुत सुन्दर दृश्य है। तो सुकरा जी, अगर आप के पास कैमरा है, तो आप ज़रूर एक फ़ोटो खींचकर हमें भेजिये। हम अवश्य ही इसे श्रोता वाटिका में शामिल करेंगे।

विकासः अच्छा, समय के अभाव से और कुछ श्रोताओं के पत्र हम पूरा नहीं पढ़ सकेंगे। अब हम उन श्रोताओं के नाम बोलते हैं। वे हैं: बरेली, उत्तर प्रदेश के गुड्डू इदरीसी। जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश के कृष्ण कुमार जायसवाल। रांची झारखंड के अभिषेक हेमरोम व शबनम हेमरोम। नदीया, पश्चिम पंगाल के धीरन बसक। और नलबारी, असम के श्री शांतनु दत्त इत्यादि।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। अब चंद्रिमा व विकास को आज्ञा दें, नमस्कार।

विकासः नमस्कार।


1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040