Web  hindi.cri.cn
शादी की मुबारकबाद
2012-07-06 09:33:16

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।

विकासः विकास का भी प्यार भरा नमस्कार। श्रोता दोस्तो, आप लोग कैसे हैं? क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और ऐसे में लू लगने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। इसलिए आपलोग जब भी बाहर निकलें तो छाता के साथ अवश्य निकलें।

चंद्रिमाः अच्छा, इस शुभाकांक्षा के साथ अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे। बेलगांव कर्नाटका के श्रोता सुनील पारित ने अपने पत्र में यह लिखा है कि मैं सी.आर.आई. का एक बहुत वफ़ादार व नियमित श्रोता हूं। मैं सी.आर.आई. से प्रसारित सभी कार्यक्रम नियमित रुप से सुनता हूं। सचमुच सी.आर.आई. एक अनूठा स्टेशन है। सी.आर.आई. से प्रसारित सभी कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद हैं। पर मुझे सी.आर.आई. से भेजी गयी कुछ भी सामग्री नहीं मिली। क्या आप लोगों ने मुझे भुला दिया है? हालांकि मैं एक गरीब विद्यार्थी हूं, पर मैं आप लोगों का 12 वर्ष पुराना श्रोता हूं। सुनिल भाई, हम कैसे आप को भूलेंगे। हम ने आप द्वारा दिये गये नये पते को हमारे मेल लिस्ट में शामिल किया है। बाद में आप नियमित रूप से हमारी सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

विकासः जी हां चंद्रिमा जी हमारे श्रोता भाई अगर अपना पता बदलते हैं तो उन्हें नया पता अवश्य बताना चाहिए। चलें, अब हम अगला पत्र पढ़ेंगे। कुरूक्षेत्र हरियाण के इंटरनेशनल रेडियो लिसनर्स फ्रेंडशिप एंड फ्रेटरनिटी क्लब के अध्यक्ष मितुल कंसल ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि "आप का पत्र मिला" प्रोग्राम में श्रोताओं द्वारा लिखे गये इंटरनेट टिप्पणियां भी शामिल की गयी जिसमें मेरी भी टिप्पणी को स्थान दिया गया। सुनकर बेहद प्रसन्नता हुई। यह अच्छी बात है की आप लोग श्रोता के पत्रों के साथ साथ उनकी इंटरनेट टिप्पणियों पर भी ध्यान देते हैं।

चंद्रिमाः साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि आजकल मेरी ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ चल रही हैं और इसी कारण वश मैं घर पर ही हूँ। इसी का फायदा उठाकर मैं चीन के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए सी आर आई की वेबसाइट को भी नियमित रूप से देख रहा हूँ। प्रोग्राम की गुणवत्ता तो पहले से काफ़ी बेहतर हो गयी है, परंतु दुख की बात है कि आजकल आपके प्रोग्राम कुछ साफ़ सुनाई नहीं दे रहे हैं। कृपया आप इस ओर कुछ ध्यान दें। बहुत धन्यवाद, मितुल कंसल जी, आप को हमें यह महत्वपूर्ण सूचना देने के लिये। हाल ही में कई श्रोताओं ने हमें यह सूचना दी। मालूम नहीं है कि इस का कारण क्या है?और हमने यह सवाल संबंधित विभागों के सामने पेश किया है। आशा है वह जल्द ही ठीक हो जाएगा।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040