विकासः अच्छा, मधुर गीत सुनने के बाद पत्र का सिलसिला जारी रखें। श्रोता दोस्तो, हाल ही में चीन ने थ्येन कुंग-1 और शनचो-9 की ऑटोमैटिक डॉकिंग किया और अंतरिक्ष में बहुत अध्ययन किया। शायद आप लोगों ने हमारे कार्यक्रम या वेबसाइट पर संबंधित खबर सुनी। हमारे कुछ श्रोताओं ने इस की चर्चा भी की। जैसे हमारे मोनिटर छत्तीसगढ़ के ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब के अध्यक्ष चुन्नीलाल कैवर्त।
चंद्रिमाः उन्होंने अपने ई-मेल में यह लिखा है कि 16 जून को चीन ने च्यूछवान अंतरिक्ष केंद्र से अपना शनचो-9 अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इसके लिए चीनी जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शनचो-9 यान और थ्यैनकुंग-1 अंतरिक्ष स्टेशन की डाकिंग में गुरुत्वाकर्षण व मानव शरीर से सम्बंधित वैज्ञानिक परीक्षण किये जायेंगे। यह न सिर्फ चीन बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। पहली बार महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजना भी चीन की बहुत बड़ी सफलता है। इससे चीन का अंतरिक्ष में स्थायी स्पेस स्टेशन के निर्माण और चांद पर भी यान भेजने का मार्ग प्रशस्त होगा।
विकासः उन्होंने यह भी लिखा है कि सी.आर.आई.ने अपने श्रोताओं और नेटीजनों को शनचो-9 की प्रारम्भिक तैयारी से लेकर इसके ऐतहासिक उड़ान तक चरणबद्ध तरीके से जो जानकारी दी, वह उपयुक्त एवं सूचनाप्रद लगी। विशेषकर सी.आर.आई.की वेब साइट में शनचो-9 के परिचय के साथ अंतरिक्ष यात्रियों की तस्वीरें बहुत आकर्षक और सजीव हैं। बहुत धन्यवाद, चुनिलाल जी। यह सुनकर हमें बहुत खुशी हुई कि आप हमारी रिपोर्ट पसंद करते हैं।
चंद्रिमाः चुनिलाल जी की तरह, जमशेदपुर झारखंड के एस बी एस वर्ल्ड लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष एस.बी. शर्मा जी भी हमेशा हमें पत्र भेजते हैं, और बहुत सार्थक विषयों की चर्चा करते हैं। इस बार उन्होंने लिखा है कि मैं आपका वेब साईट पर समाचार पढ़ रहा था, जिसपर हमें कई रोचक जानकारियां मिली। एक तो यह कि चीन में ३० करोड़ से अधिक लोग सिगरेट पीतें हैं, जबकि 74 करोड सिगरेट न पीने वाले सेकंड हैंड स्मोकिंग के शिकार हैं। चीन में हर साल धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से 10 लाख से ज्यादा लोग मर जाते हैं। यह जानकारी किसी भी सभ्य सोसाईटी के लिए अच्छा नहीं है, पर आज यह फैशन बन चुका है, भारत में भी ३० % लोग सिगरेट पीतें है, जिसमें ८०% तो केवल युवा है।
विकासः उन्होंने यह भी लिखा है कि 31 मई को 25वां विश्व धूम्रपान निषिद्ध दिवस है। इसी दिन में में हम लोग जो स्मोकिंग करते है, प्रण लेंगें कि आज से फिर कभी भी तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे। चाहें तो आप भी यह अनुरोध अपने श्रोताओं से कर सकते हैं , ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। स्मोकिंग नहीं करने से हम अपने जीवन , परिवार और समाज के स्वास्थ्य को बचा सकेंगे। शर्मा जी, हम आप की बातों से बिल्कुल सहमत हैं। और आशा है हमारे सभी श्रोता, खास तौर पर स्मोकिंग करने वाले श्रोता भी उन बातों से स्वीकार कर सकेंगे, और आज से इस बुरी आदत को छोड़ सकेंगे।