Web  hindi.cri.cn
चीन में बौद्ध धर्म का प्रवेश
2012-06-28 09:45:07

चंद्रिमाः केसिंगा ओड़िसा के हमारे श्रोता सुरेश अग्रवाल ने हमें पत्र लिखकर कहा है कि इन दिनों आपकी पसंद में नया निखार आ गया है। बेहतरीन फिल्मी गानों के साथ-साथ बॉलीवुड की चटपटी खबरें कार्यक्रम में चार-चाँद लगा देती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री जिन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं, असल जिंदगी में बिल्कुल अलग होते हैं। फिल्मी कलाकारों का अफेयर दर्शकों के लिए कौन सा आदर्श पेश करता है यह मेरी समझ के परे है। युवा पीढ़ी जो उनके बारे में सुनते हैं उसी का अनुकरण करने लगते हैं। ऐसे में अभिनेताओं को दर्शकों के सामने अच्छी मिसाल पेश करना चाहिए जिससे कि समाज का विकास हो सके।

विकासः सुरेश जी का कहना बिल्कुल सही है। मेरे विचार में भी अभिनेता और अभिनेत्री का हमारे समाज में बहुत उंचा स्थान है। ऐसे में उन्हें अपनी छवि का ख्याल रखते हुए फूहड़बाजी से बचना चाहिए और समाज को नया मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। अगला पत्र इमरान अहमद फैज का है। उन्होंने लिखा है कि सी आर आई के सभी कार्यक्रम बहुत पसंद है। साथ ही लिखा है कि हर साल सी आर आई मोनिटर का चुनाव करता है। यह बहुत खुशी की बात है और अन्य श्रोताओं को भी यह अवसर मिलेगा। आशा है आप हमारे श्रोता कल्ब को भी यह मौका जरूर देंगे।

चंद्रिमाः फैज भाई आपने बिल्कुल सही कहा। सी आर आई अब प्रत्येक साल मोनिटर का चुनाव करती है। अगर आप नियमित रूप से हमें पत्र लिखते हैं और हमारे कार्यक्रम सुनते हैं तो आशा है एक दिन आपको भी यह मौका जरूर मिलेगा। दोस्तों अब आपसे विदा लेने का समय आ गया है। आज का कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। नमस्कार।

विकासः नमस्कार।


1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040