Web  hindi.cri.cn
चीन में बौद्ध धर्म का प्रवेश
2012-06-28 09:45:07

चंद्रिमाःअगला पत्र है बिकानेर राजस्थान के विजय कुमार बिस्सा का। सबसे पहले उन्होंने सी आर आई की 70वीं वर्षगांठ पर मुबारकबाद दिया है। उसके बाद उन्होंने कहा है कि आजमगढ़ के श्रोता एवं क्रिकेट रिपोर्टर का ललिता जी के साथ बातचीत सुना। प्रोग्राम बहुत ही अच्छा लगा। उनका कहना है कि चाइना रेडियो भारत व चीन के संबंधों को आगे बढ़ाने में एक सेतु का काम कर रहा है। हाल में बहुत सारे रेडियो स्टेशनों ने अपना प्रसारण बंद कर दिया है ऐसे में सी आर आई अपने श्रोताओं का ध्यान रखते हुए बहुत मेहनत के साथ कार्यक्रम पेश कर रहा है। सभी प्रोग्राम स्पष्ट हैं। जय रेडियो लिसनर्स क्लब के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी को धन्यवाद। विजय जी आप और आपके कल्ब के सभी सदस्यों को भी हमारे तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।

विकासः अब मेरे पास जिला अरवल बिहार के श्रोता आसिफ खान का पत्र है। उनका कहना है कि वे सी आर आई के पुराने श्रोता हैं। हिंदी सेवा से प्रसारित सभी प्रोग्रामों को ध्यान से सुनते हैं, अपनी प्रतिक्रियाएं बराबर भेजते हैं लेकिन अफसोस है कि आपका पत्र मिला कार्यक्रम में पत्र बहुत कम शामिल हो रहा है। ज्यादा इमेल को स्थान दिया जाता है। 70वीं वर्षगांठ पर सी आर आई की शुरूआती कहानी सुनी, बहुत अच्छा लगा। आसिफ जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे कार्यक्रमों में श्रोताओं के इमेल के साथ-साथ उनके पत्रों को भी स्थान दिया जाता है। भारत में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ने से कई श्रोता नियमित रूप से इमेल भेजते हैं। ऐसे में हम कुछ श्रोता के पत्रों को शामिल करते हैं तो कुछ इ मेल को भी। आशा है हमारे इस प्रयास से आप संतुष्ट होंगे। हमारे समर्थन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040