विकासः अब मेरे हाथ में मालवा रेडियो श्रोता संघ के बलवन्त कुमार वर्मा का पत्र है। उन्होंने सी आर आई के प्रसारण की गूंज की दो मुख्य कारण बताए हैं। पहला कारण सी आर आई के कार्यक्रमों का हिंदी भाषा में स्पष्ट प्रसारण है। दूसरा कारण- सी आर आई के कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय समाचार, चीन का भ्रमण, चीन का इतिहास, आपकी पसंद, आपका पत्र मिला, समसामयिक घटनाओं पर जानकारी, भारत-चीन मैत्री से जुड़ी भेंटवार्ता, भारत व चीन की संस्कृतियों की जानकारियां श्रोताओं को खूब लुभा रही है। श्रोताओं का मानना है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिंदी सेवा से बेहतर अन्य कोई रेडियो स्टेशन नहीं है। बलवन्त जी हमारा समर्थन देने के लिए आपका और आपके क्लब का बहुत बहुत धन्यवाद। यहां पर मैं विशेष रूप से आपके लिखावट की तारीफ करना चाहता हूं। हमारे पास जितने भी पत्र आते हैं उनमें आपकी लिखावट स्पष्ट और मन को लुभाने वाली होती है। आशा है आप आगे भी हमारा समर्थन जारी रखेंगे।
चंद्रिमाः नारनौल हरियाणा से उमेश शर्मा ने काफी लंबा पत्र भेजा है। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए लिखा है कि चीन का भ्रमण कार्यक्रम में विकास जी के द्वारा पेय ताय ह समुद्री तट का वर्णन सुना। काफी रोचक जानकारी लगी। न्यूशिंग स्पेशल में हेमा कृपलानी द्वारा मैरिज कांउसिलर डाक्टर कमल खुराना की भेंटवार्ता सुना जिसमें डा खुराना द्वारा दंपतियों को दी जाने वाली सलाह के विषय में विस्तार से जाना। चीन का तिब्बत में श्याओ थांग जी ने तिब्बतियों के वस्त्र, आभूषण व उनके इतिहास के बारे में विस्तृत व रोचक जानकारी दी। साथ ही पत्र में उन्होंने हमारे कार्यक्रम में एक चीनी गाना सुनाने की भी फरमाईश की है। लीजिए उनके अनुरोध पर हम यह चीनी गाना प्रस्तुत करते हैं। गाने के बोल हैं सिर्फ़ तुम से प्यार किया।