Web  hindi.cri.cn
चीन की प्रसिद्ध गायिका वेई वेई
2012-06-06 14:20:55

विकासः अब हम गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के स्वर्गीय मीनू रेडियो श्रोता कल्ब के दो श्रोताओं के पत्र पढ़ेंगे। पहला है इस कल्ब के अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा अनजान का। इस में उन्होंने यह लिखा है कि चीन का भ्रमण प्रोग्राम में तिब्बत के जोखान मठ की यात्रा विवरण बहुत ही रूचिपूर्ण, ज्ञानवर्धक और जानकारी पूर्ण रही। इस प्रोग्राम में हमें चीन का मुफ्त भ्रमण करने का जो सौभाग्य घर बैठे मिल जाता है, वह कहीं नहीं मिल पाएगी। मैं सी.आर.आई. की हर प्रोग्राम में गहरी दिलचस्पी लेकर सुनता हूं, तथा हमारे कल्ब के सदस्य भी प्रोग्राम सुनने के दीवाने हैं। बद्री जी, यह सुनकर हम बहुत खुश हैं, और आशा है कि आप तथा आप के कल्ब के सभी सदस्य हमेशा इस तरह हमारा समर्थन दे सकेंगे।

चंद्रिमाः साथ ही स्वर्गीय मीनू रेडियो श्रोता कल्ब के सदस्य विक्की बाबू वर्मा अनजान ने हमें एक कविता भी भेजी। अब मैं यह कविता पढ़ूंगी। नाम है आज खुशी का दिन है। आज खुशी का दिन है, हम सब नाचें गाएं। आओ, हम सब मिलकर खूब जश्न मनाएं। हर श्रोता तेरा करता रहा गुणगान, हम ऐसा नाम कमाएं। हर दिन तेरी प्रसारण हम सुनते रहें, और नये लोगों को तेरी आवाज़ सुनाएं। मैं तेरी आवाज़ का बना रहूं दीवाना, प्यार से तेरे गीत रोज ही मैं गाऊं। आज मना रहे हैं सब, तेरी 70वीं साल गिरह, तेरे नाम की हम जयकारा लगाएं।

विकासः वाह, बहुत अच्छी कविता है। हालांकि यह कविता ज़रा देर से हमारे पास पहुंचे, पर यह सुनकर उसी समय यादें फिर हमारे दिमाग में फिर से ताजा हो गई हैं। बहुत बहुत धन्यवाद विक्की भाई। चलें हम पत्र पढ़ने को जारी रखें। मुबारकपुर आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश के हमारे श्रोता शमसुद्दीन साकी अदीबी ने हमें भेजे पत्र में चीन से जुड़े बहुत प्रश्न पूछे हैं। देखने में आप को चीन को जानने की बड़ी जिज्ञासा है। उन के प्रश्न चीन के भूगोल, खेल, संस्कृति, साहित्य, और गीत गायक सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। पर समय के अभाव से हम सभी प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाएंगे, इसलिये हम केवल उन में से कुछ चुनकर जवाब देंगे, ठीक है न?

चंद्रिमाः शमसुद्दीन साकी अदीबी जी का पहला प्रश्न है गोताखोरी के विश्व चैंपियन काओ मिन के बारे में विस्तार से बताने का कष्ट करें। अब मैं बताऊंगी। काओ मिन, चीन की पूर्व महिला गोताखोर हैं। उन का जन्म वर्ष 1970 में 7 सितंबर में हुआ है। उन की लंबाई 1.63 मीटर है, और वजन 52 किलोग्राम है। सभी चीनी लोग उन्हें गोताखोरी की रानी कहते हैं। क्योंकि उन्होंने वर्ष 1988 तथा वर्ष 1992 में आयोजित ऑलंपिक खेलों में तीन मीटर के स्प्रिंग बोर्ड के स्वर्ण पदक जीते। वर्ष 1985 में उन्हें चीनी राष्ट्रीय गोताखोरी टीम में शामिल किया था, और वर्ष 1992 में वे सेवा निवृत्त हुई। अब वे कनाडा में गोताखोरी कोच का काम कर रही हैं।

विकासः शमसुद्दीन भाई का दूसरा प्रश्न है चीनी लेखक पा चिन की प्रसिद्ध रचना परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी दें। अच्छा, अब मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। परिवार नामक पा चिन की इस प्रसिद्ध उपन्यास में एक सामंती परिवार की कहानी से यह ऐतिहासिक सत्य साबित किया गया है कि सामंत-व्यवस्था ज़रूर खत्म हो जाएगी, और लोकतांत्रिक क्रांति ज़रूर आएगी। जैसे उपन्यास का एक मुख्य पात्र जूए ह्वेइ। वे एक सामंती परिवार के नौजवान हैं। पर वे लोकतांत्रिक विचार के प्रभाव से यह समझते हैं कि सामंती परिवार एक कब्र की तरह युवाओं के सुखमय जीवन को दफ़ना देता है। इसलिये वे अपने पाप का विरोध करके सक्रिय रूप से प्रगतिशील सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, और सामंती वर्ग व्यवस्था व सामंती विचार-धारा का उल्लंघन करते हैं। अंत में वे इस सामंती परिवार से बाहर जाकर उज्जवल रास्ते पर चले गये।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040