Web  hindi.cri.cn
अमीर भाई को बधाई
2012-05-31 15:45:05

चंद्रिमाः और कार्यक्रम में जो हमने पढ़े हैं, वे हमारे पास नवीनतम पत्र हैं। इस के लिये माफ़ कीजिये। हम भी ऐसी हालत में नहीं फंसना चाहते। शायद भविष्य में स्थिति हो सकेगी, लेकिन अभी हम इस पर असक्षम हैं। श्रोता दोस्तो, आशा है आप लोग भी हमारी मजबूरी को समझ सकते हैं।

विकासः चलें अगला ई-मेल है मुबारकपुर आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद असलम का। वे भी हमारे एक सक्रिय श्रोता हैं, जो लगभग हर दिन हमें ई-मेल भेजते हैं। उनके ताज़ा पत्र में यह लिखा गया है कि आप से अब मेरी यह गुज़ारिश है आप समाचार के दौरान घटना स्थल से भी टेलिफ़ोन वार्ता को दें, जिस से समाचार में और ज़्यादा नवीनता दिखाई देगी। साप्ताहिक प्रोग्राम चीन का भ्रमण और चीन का तिब्बत बहुत अच्छे हैं। ये दोनों प्रोग्राम उच्च कोटी के हैं, जिसे सुनना हमारे लिये अतिआवश्यक है। अगर मैं घर नहीं होता, तो भी भाग कर घर ज़रुर आता हूं। आप के प्रोग्राम की खास बात यह है कि चार प्रसारणों में से कोई न कोई सुनने को मिल ही जाता है, यह बहुत ज़रुरी है।

चंद्रिमाः असलम जी, हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा के लिये आप का बहुत धन्यवाद। और आप का सुझाव भी बहुत अच्छा है, लेकिन दफ़्तर में कर्मचारी के अभाव से हम हर समाचार के घटनास्थल पर टेलिफ़ोन वार्ता नहीं कर सकते हैं, भारत से जुड़े कुछ घटनाओं में हमें इन्टरव्यू लेने का मौका मिलता है, पर हम ज़रूर इस दिशा में कोशिश करेंगे। ठीक है न?

विकासः श्रोता दोस्तो, अब मैं आप लोगों को एक खुशी की खबर बताऊंगा।

चंद्रिमाः अरे, कौन सा खबर है?विकास जी।

विकासः सुनिये, नयी दिल्ली में स्थित हमारे श्रोता अमीर रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष अमीर अहमद पापा बन गये हैं। और आजकल उन्होंने ई-मेल द्वारा अपने बेटे का फ़ोटो भी हमें भेजा है।

चंद्रिमाः वाह, मुबारकबाद मुबारकबाद, अमीर भाई। मैंने भी ई-मेल में आप के बेटा का फोटो देखी। वह बहुत प्यारा और बहुत नन्हा है। बड़ी बड़ी आंखों में मासूमी चमक है। मैं तो उसे गोद में लेकर चूमना चाहती हूं।

विकासः और हम बहुत खुश हैं कि अमीर भाई ने यह खुश खबरी हम और हमारे सभी श्रोताओं के साथ बांटा। हम तहेदिल से आप को यह शुभकामनाएं देते हैं कि आप का बेटा हमेशा खुश रह, स्वस्थ रहे, और दीर्घायु हो।

चंद्रिमाः उन शुभकामनाओं के साथ साथ हम अमीर भाई को एक मधुर गीत भी भेंट करेंगे। गीत के बोल हैं तु मेरा दिल। इस गीत में बाप व बेटे के बीच गहरा प्रेम दिखाया गया। मेरे ख्याल से यह गीत अमीर भाई के लिये बहुत उचित है, इसलिये हम खास तौर पर उन्हें यह गीत पेश करेंगे। इस के अलावा दो दिन के बाद यानि पहली जून को चीन का बाल दिवस है। इसलिये यह गीत हम भारत में सी.आर.आई. के सभी बाल श्रोताओं को भी प्रस्तुत करेंगे। अब लीजिये सुनिये यह मधुर गीत।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040