अपने पारिवारिक होटल के जरिये कसांग वांगत्वे ने पर्यटन कार्य से खुशहाली का किरण देख लिया है। उन्होंने कहा कि पहले उन की घरेलू आय परिवहन में कार्यरत बेटे के वेतन, खेतीबाड़ी, पशुपालन और जातीय हस्तशिल्पी कृतियों पर निर्भर थी, पर अब इस पारिवारिक होटल के माध्यम से घरेलू आय में पहले से काफी बड़ी वृद्धि हुई है। कसांग वांगत्वे का कहना है:
"पारिवारिक होटल के संचालन से हमारी पूरी पारिवारिक आर्थिक हालत में स्पष्ट बदलाव आया है। पहले हमारे पूरे पारिवार के परिश्रम से साल में केवल आठ, नौ हजार य्वान का लाभ हुआ, पर अब यह आय बढ़कर दस हजार य्वान से अधिक हो गयी है, जो पहले से तीन, चार हजार य्वान बढ़ गयी है।"
तिब्बत के पर्यटन कार्य के विकास के साथ-साथ लेग्पो क्षेत्र के दौरे पर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, कसांग वांगत्वे का पारिवारिक होटल भी काफी बड़ा मुनाफा उठायेगा। कसांग वांगत्वे ने हमें बताया कि आइंदे लेग्पो क्षेत्र पर्यटन कार्य को स्थानीय आर्थिक विकास की प्रधानता पर देगा। भविष्य में कांऊटी शहर से लेग्पो क्षेत्र तक जाने वाले राजमार्ग, बड़ा होटल और पर्यटकों का अगवानी केंद्र भी स्थापित किया जायेगा, वे अपने पारिवारिक होटल व्यवसाय पर बड़े आशाप्रद हैं। कसांग वांगत्वे ने कहा:
"अब लेग्पो क्षेत्र स्थानीय पर्यटन कार्य के विकास के लिये राजमार्ग का निर्माण करने को तैयार है। राजमार्ग की मरम्मत होने के बाद अधिकाधिक पर्यटक यहां आयेंगे। इसे ध्यान में रखकर मेरा अपने पारिवारिक होटल के पैमाने को विस्तृत करने का इरादा है। इस के साथ ही मैं गांववासियों को पर्यटन के विकास कार्य में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन भी देता हूं, ताकि यहां के विशेषता वाले पर्यटन उद्योग के सहारे जीवन स्थिति को सुधारा जाये और आय में वृद्धि हो सके।"
जब कसांग वांगत्वे ने इस विषय का उल्लेख किया , तो उन के चेहरे पर संजीदा मुद्रा भाव की झलक देखने को मिली। हालांकि अब वे माग्मां टाऊनशिप की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी का सचिव नहीं रहे हैं, लेकिन वे अपनी जन्मभूमि के विकास और गांववासियों के जीवन का ख्याल फिर भी रखते हैं। उन्हें उम्मीद है कि समूचे गांववासियों को उन की ही तरह पर्यटन कार्य के विकास से लाभ मिलेगा । जब हम ने उन से तमन्ना के बारे में प्रश्न पूछा , तो उन्होंने जवाब में यह आशा जतायी कि अपने इस छोटे पारिवारिक होटल के जरिये बाहर से आने वाले पर्यटक मनपा जाति, लेग्पो क्षेत्र और पीढ़ी दर पीढ़ी यहां सामंजस्यपूर्ण रुप से बसने वाले वासियों से परिचित होंगे।