Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
मनपा जातीय वासी कसांग वांगत्वे का पारिवारिक होटल
2012-02-15 10:26:42

लेग्पो क्षेत्र दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका फिफेक्चर की चोना कांऊटी में स्थित है। पहाड़ों, नद नदियों, जंगलों और घास मैदानों से घिरे इस क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य अपनी विशेष पहचान बना लेता है, इस अद्भुत दर्शनीय क्षेत्र में मनपा और तिब्बती दोनों अल्पसंख्यक जातियां पीढ़ी दर पीढ़ी मेलमिलापपूर्वक साथ साथ रहती आयी हैं। इस आलेख में मनपा जातीय वासी कसांग वांगत्वे के पारिवारिक होटल के बारे में कुछ बताया जा रहा है।

हम इंटरव्यू के लिये गर्मियों के शुरु में लेग्पो क्षेत्र के दौरे पर गये, गर्मी मौसम होने पर भी सुबह का वातावरण काफी शीतल पड़ा, पर लेग्पो क्षेत्र के कुछ गांववासी जल्द ही उठकर खेतीबाड़ी करने या पशुओं को चराने बाहर निकल गये। हम भी एक छोटी ढलान पर लेग्पो के दर्शनीय दृश्य की शुटिंग कर रहे हैं। कुछ दूरी पर एक बुजुर्ग और कई युवक बड़े बंडल की सूखी चारा घास उठाते हुए पहाड़ पर चढ़ते दिखाई देते हैं। बुजुर्ग के कुछ बाल पक्के हो गये हैं, पर वे बहुत तंदुरुस्त नजर आते हैं, युवाओं से ज्यादा उत्साह के साथ काम करने में मग्न हैं। गाइड ने हमें बताया कि इस बुजुर्ग का नाम कसांग वांगत्वे है, इस वर्ष वे 62 वर्ष के हैं। पहले वे माग्मांग टाऊनशिप की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी का सचिव थे, हालांकि उन्हें रिटायर किये हुए दस साल हुए हैं, पर स्थानीय वासी फिर भी उन का बड़ा सम्मान करते हैं। जब वे श्रम करने में व्यस्त हैं, तो स्थानीय वासी अवश्य ही उन का हाथ बटाने आगे जाते हैं।

कसांग वांगत्वे के प्रति स्थानीय वासियों के प्रेमभाव से हम भी बहुत प्रभावित हुए हैं। इसलिये हमने भी सूखी घास उठाने में उन की मदद की। जलदी ही ढेर सारी सुखी घास बुजुर्ग कसांग वांगत्वे के घर के पास पहुंचायी गयीं। उन का घर एक ढलान पर खड़ा हुआ है, सामने एक बहुत बड़ी लाँन है, कई याक आराम से चरते हुए नजर आते हैं। लाँन पर तीन मकान बड़े ढंग से निर्मित हुए हैं। आगे दो मकान ईंटों से बने हुए हैं, देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। जबकि अन्य एक मकान पत्थरों का है, कुछ पुराना पड़ गया है। कसांग वांगत्वे ने हमें बताया कि अब उन के पास इसीलिये तीन मकान हैं, क्योंकि अब वे पर्यटकों का सत्कार करने के लिये एक पारिवारिक होटल चलाते हैं। वह पुराना मकान मनपा जाति की परम्परागत वास्तु शैली से निर्मित हुआ है और विशेष तौर पर पर्यटकों को दिखाने के लिये सुरक्षित है ।

<< 1 2 3 4 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040