गत सदी के 80 वाले दशक से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की रेडक्रास सोसायटी ने कुछ देशों की रेडक्रास सोसायटियों के साथ विविधातापूर्ण परियोजनाओं का सहयोग शुरु कर दिया है, जिस से स्थानीय किसानों व चरवाहों को मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी है। लम्बे अर्से से उक्त सहयोग परियोजनाओं में कार्यरत कुछ विदेशी दोस्तों ने तिब्बत के स्थानीय वासियों के स्वास्थ्य स्तर को उन्नत करने में महत्वपूर्ण योगदान कर दिया है। स्विटजरलैंड की रेडक्रास सोसायटीके बरुनो ग्रेमोन उन में से एक हैं। बरुनो का मानना है कि उन्होंने दूसरे लोगों की मदद करने के साथ साथ अपने आप का मूल्य भी साकार कर दिया है और आत्मसंतोष भी प्राप्त कर लिया है।
पर्यावरण विज्ञान कोर्स के स्नातक बरुनो ग्रेमोन 1998 से ही गैर सरकारी संगठन की सेवा में संलग्न हुए, इस दौरान उन्होंने कुछ अविकसित क्षेत्रों को स्थानीय चिकित्सा व स्वास्थ्य स्थिति को सुधारने में हाथ बटाया और दक्षिण अमरीका व अफ्रिका आदि क्षेत्रों में लम्बे अर्से से काम किया। 2006 में वे चीन के तिब्बत के शिकाजे आ पहुंचे, यहां पर वे स्विटजरलैंड की रेडक्रास सोसायटी की तिब्बत परियोजना के प्रभारी के रुप में दसेक स्थानीय कर्मचारियों के साथ काम करने में लगे हुए हैं।