Web  hindi.cri.cn
प्राचीन चाय घोड़ा मार्ग का सर्वेक्षण दौरा
2012-07-13 19:38:17

पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के याआन से प्रस्थान कर थ्येनछ्वान व अड़ लांग पर्वत को पार करके लूतिंग, खांगतिंग होते हुए तिब्बत पहुंच सकता है, सछ्वान में उत्पादित चाय इसी रास्ते के माध्यम से तिब्बत पहुंचायी जाती है। यह स्छवान तिब्बत चाय घोड़ा मार्ग युन्नान तिब्बत चाय घोड़ा मार्ग के साथ विश्व में सब से ऊंचे चीनी प्राचीन संभ्यता प्रचारक मार्ग को माना जाता है।

पिछले हजारों वर्षों में यात्रियों और घोड़ों के पदचिन्हों से बना यह टेढा मेढ़ा मार्ग गगनचुम्बी पर्वतों और सीधी चट्टानों से गुजर कर अडिग रुप से गंतव्य स्थल पहुंच जाता है।

सछ्वान तिब्बत चाय घोड़ा मार्ग थांग राजवंश काल में उभर आया था, यह मार्ग पूर्व से सछ्वान प्रांत के याआन से शुरु होकर खांगतिंग होकर पश्चिम में तिब्बत के ल्हासा शहर तक पहुंच जाता है, फिर आगे नेपाल व भारत से गुजर कर पश्चिम एशिया और पश्चिम अफ्रिका के लाल समुद्री तट तक पहुंचता है, तब से लेकर आज तक यह मार्ग कोई एक हजार तीन सौ वर्ष पुराना हो गया है। चीन के भीतरी इलाकों और छिंगहाई तिब्बत पठार को पार करने वाला यह प्राचीन मार्ग एक विशाल गलियारे की तरह मार्ग के दोनों किनारों पर बसी विभिन्न जातियों से जुड़ा हुआ है, वह वाणिज्य व व्यापार का मार्ग ही नहीं, सांस्कृतिक प्रचार प्रसार और आदान प्रदान का पुल भी है।

दिन में भोजन के बिना रह सकता है, पर चाय के बिना नहीं हो सकता , यह कहावत बर्फीले छिंगहाई तिब्बत पठार पर व्यापक रुप से प्रचलित है। तिब्बती वासियों की आहार विशेषता के मद्देनजर शारीरिक संतुलन बनाये रखने के लिये मक्खन चाय पीने की परम्परा है। पर कड़ी सर्दी वाले क्षेत्र पर स्थित तिब्बत चाय उगने लायक नहीं है, जबकि चाय पैदा होने वाले भीतरी क्षेत्रों को बढिया किस्म वाले घोड़ों की जरूरत है, इसी प्रकार दोनों जगहों में एक दूसरे के पूरक की हैसियत से चाय व घोड़े का सौदा शुरु हो गया है, फिर सामाजिक व आर्थिक विकास के चलते यह प्राचीन चाय घोड़ा मार्ग धीरे धीरे आगे बढता गया है, तब से लेकर आज तक भी बरकरार रहा है।

1 2 3 4 5
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040