दोपहर बाद छनतू के प्राचीन इतिहास को साक्षात पर्यटकों के सामने लाने वाले जिन संग्रहालय में दो से तीन हजार वर्ष पुरानी स्थानीय सभ्यताओं के अवशेष देखने को मिले। यह संग्रहालय इस मायने में दूसरे संग्रहालयों से अलग है कि इसे उसी स्थापना पर बनाया गया है जहां खुदाई में पुरातत्विदों को कुछ वर्ष पहले ईसा पूर्व दूसरी से तीसरी शताब्दी के बीच स्थानीय सभ्यता के अवशेष खुदाई में मिले थे।