इस आई टी पार्क में बहुमंजिला इमारतें, चौड़ी सड़कें और चारों तरफ़ हरियाली है। पार्क को बनाने और यहां बनी इकाईयों को चलाने में पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। फिलहाल इस पार्क में बनी विभिन्न इकाईयों में 250 के आस-पास विदेशी काम कर रहे हैं जिनमें से 70 भारतीय हैं।
इस साफ्टवेयर पार्क में बने भवन आधुनिक भवन निर्माण प्रौद्योगिकी की नई मिसाल हैं। करीब 60 हजार लोग यहां काम कर रहे हें और अगले पांच साल में इस साफ्टवेयर पार्क की क्षमता को दोगुना करने के प्रयास हो रहे हैं।