अरूण आनंद
छनतू प्रांत में यह हमारा तीसरा दिन था। दिन की शुरूआत हुई छनतू के एक हिस्से में बने हाई-टेक जोन के दौरे से। जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर होता है इस क्षेत्र को छनतू प्रशासन ने उच्च प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों की स्थापना के लिए विषेश तौर पर विकसित किया है। सूचना प्रौद्यागिकी से जुड़े विश्व के सभी प्रमुख नाम मसलन डेल, इन्टेल, विप्रो आदि ने अपनी इकाईयां यहां न केवल स्थापित की हैं बल्कि उनका विस्तार भी हो रहा है।