2008-08-24 16:51:35

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त होगा

पेइचिंग के स्थानीय समय के अनुसार 24 अगस्त की रात को यह मधुर धुन फिर एक बार चीन की राजधानी पेइचिंग के नेस्ट बर्ड राष्ट्रीय स्टेडियम में गूंज उठी है , 16 दिवसीय 29 वां ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक खेल समारोह संपन्न हो गया है।

पिछले 16 दिनों में 204 देशों व क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने असाधारण उपलब्धियों से और तेज , और ऊंची तथा और भरपूर ऑलंपिक भावना की अभिव्यक्ति की है , साथ ही अपनी ठोस कार्यवाहियों के जरिये हिस्सेदारी विजय से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है का ऑलंपिक निचोड़ निकाला है , जिस से पेइचिंग ऑलंपिक का एक दुनिया एक सपना का लक्ष्य साकार हो गया है।

आज रात को पेइचिंग ऑलंपिक अपने उत्थान पर पहुंच गया है , लोगों ने एक शानदार समापन समारोह के माध्यम से समान रूप से पिछले अविस्मरणीय 16 दिनों को याद किया और एक ही स्वर में शांति व मैत्री का गीत गाया। पिछले 16 दिनों में पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह ने कुल 302 स्वर्ण-पदक पैदा हुए हैं और अनेक विश्व रिकार्ड तथा ऑलंपिक रिकार्ड टूटे हैं ।

13 अगस्त को चीनी खिलाड़िन ल्यू छुन हुंग ने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में 69 किलो वर्ग की महिला भारोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीत कर लगातार पांच बार के विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया । मैं 2004 एथेंस ऑलंपिक खेल समारोह में अतिम बार वजन नहीं उठा सकीं थीं , इस बार जब मैं अंतिम बार वजन उठाने में सफल हुई , तो मैं इतनी खुश थी कि मैं रो पड़ीं । मुझे लगता है कि पिछले सालों में मैं ने जो प्रयास किये हैं , वे बेकार नहीं गए।

पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में बहुत से खिलाडियों ने भिन्न-भिन्न रिकार्ड कायम किये हैं । चेक खिलाड़िन एम्मोंस ने महिला दस मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता में ऑलंपिक रिकार्ड तोड़कर प्रथम ऑलंपिक स्वर्ण-पदक बटोरा। जिंबाबुवे की खिलाड़िन कोवेंट्री ने महिला दो सौ मीटर की बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड तोड़ा और वे मौजूदा ऑलंपिक खेल समारोह में प्रथम अफ्रीकी तैराकी चैम्पियन बन गयीं । भारत के निशानेबाज बिंदरा ने दस मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता में भारत के लिये प्रथम स्वर्ण-पदक जीता । मंगोलिया के खिलाड़ी मैदान तुप्शिनबायार ने 100 किलो वर्ग की पुरुष जोडो प्रतियोगिता के फाइनल में चैम्पियनशिप जीतकर ऑलंपिक में मंगोलिया का स्वर्ण इतिहास रचा । संक्षेप में कहा जाए ,तो हरेक हिस्सेदार देश व क्षेत्र ने मौजूदा ऑलंपिक खेल समारोह में कुछ न कुछ उपलब्धि हासिल की है।

1 2 3 4 5