सछ्वान बेसिन
सछ्वान बेसिन चारों ओर पहाड़ों से घिरा है, इसकी ऊंचाई समुद्र-सतह से 300 से 600 मीटर है। चीन में चौथे बड़े बेसिन के रूप में सछ्वान बेसिन की भूस्थिति सब से विशेष है, देश के अन्य बड़े बेसिनों की तुलना में यह अक्षांशरेखा के सब से दक्षिण में स्थित और समुद्र-सतह से सब से नीचा बेसिन है। सछ्वान प्रांत के पूर्वी भाग और यांगत्सी नदी के ऊपरी भाग में स्थित इस बेसिन का क्षेत्रफल 2 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक है।
क्या आप जानते हैं?
सछ्वान बेसिन के भीतर टीले लहरदार रूप में हैं, नीचे से ऊपर तक टीले पर बहुतया बैंगनी बलुआ पत्थरों की परतें और इस से अपक्षय मिट्टी ढकी हुई हैं। दूर से देखने में पूरा बेसिन बैंगनी रंग से रंजित हुआ प्रतीत होता है, इस तरह लोग इसे"बैंगनी बेसिन"कहते हैं।
बेसिन के भीतर जलवायु सर्दियों में गर्म और गर्मियों में कड़ा गर्म होता है। तापमान में कम फ़र्क और वर्षा पर्याप्त होती है। सर्दियों में अधिक कोहरा छाया रहता है। बेसिन के उत्तर पश्चिमी भाग में करीब 200 किलोमीटर लम्बा और 40 से 70 किलोमीटर चौड़ा एक मैदान है, यह है मशहूर छङतु मैदान, जहां तुच्यांगयान जल परियोजना विश्वविख्यात है, इस परियोजना से उपजाऊ भूमि की सिंचाई होती है। प्राचीन काल से इस बेसिन में कृषि का उद्योग विकसित रहा है और उत्पादित वस्तुएं विविध और विपुल हैं, इसलि सछ्वान बेसिन को"स्वर्ग का प्रदेश"माना जाता है।