Web  hindi.cri.cn
    ब्राजील में ज़ीका वायरस से पीड़ित मैक्रोसेफ़ले वाले बच्चों पर ध्यान केंद्रित
    2017-04-01 18:08:28 cri

    ओगुस्टो ब्रागा उत्तर-पूर्वी ब्राजिल के पाराइबा स्टेट के एक डॉक्टर हैं। उन्होंने मैक्रोसेफ़ले से ग्रस्त कई बच्चों का इलाज किया है। उन्होंने कहा कि मैक्रोसेफ़ले का इलाज बहुत मुश्किल है।

    उन्होंने कहा, मैक्रोसेफ़ले एक ऐसा रोग है, जो मुख्य तौर पर नवजात बच्चों में होता है। इस रोग से ग्रस्त बच्चों के मस्तिष्क और सिर के आकार दोनों सामान्य लोगों की अपेक्षा छोटे होते हैं। ऐसे बच्चों के मस्तिष्क के प्रकार्य अच्छी तरह से विकसित नहीं हो सकते। और विकास की गति भी सामान्य बच्चों से धीमी होती है। यहां तक कि मैक्रोसेफ़ले से ग्रस्त कुछ बच्चे जन्म के बाद कुछ ही वक्त में मर जाते हैं। अभी तक इस रोग के इलाज के लिये कोई कारगर उपाय नहीं है। रोगियों के मस्तिष्क के प्रकार्य की बहाली भी बहुत मुश्किल है।

    कास्सियाना दा सिल्वा उत्तर-पूर्वी ब्राज़ील के पाराना स्टेट में रहने वाली एक मां हैं। उनके जुड़वां बच्चे हैं। पहली बार मां बनने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद चिंता ने खुशी की जगह ले ली। क्योंकि जुड़वां बच्चों में एक बच्चा मैक्रोसेफ़ले से पीड़ित हो गया।

    उन्होंने कहा, सभी लोग आशा करते हैं कि उनके बच्चे स्वस्थ रहें। लेकिन केवल भगवान जानता है कि अंत में क्या होगा।

    निकोल मेलो उत्तर-पूर्वी ब्राज़िल के पेर्नामबुको स्टेट से हैं। गर्भावस्था के दौरान उन पर ज़ीका के हल्के लक्षण थे। पर उन्होंने उन लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन बच्चे के जन्म के बाद दुर्भाग्य आया।

    उन्होंने कहा, बच्चे के जन्म के समय डॉक्टर ने मुझे बताया कि बच्चे को समस्या है। उसके सिर का आकार सामान्य आकार से कम है। यह मेरे लिये एक बड़ा झटका है। अब हर हफ्ते मुझे अस्पताल में जाकर बच्चे का इलाज करना पड़ता है। और इलाज का खर्च महंगा है।

    पर उत्तर-पूर्वी ब्राजिल के सालवाडोर शहर में रहने वाले मिला क्रिस्टिना दंपत्ति के प्रति इलाज का खर्च स्वीकृत है। क्योंकि वे दोनों वकील हैं, और उन की आय भी पर्याप्त हैं। लेकिन मैक्रोसेफ़ले से इस परिवार में दिया गया झटका भी कम नहीं है। बच्चे के जन्म के बाद मिला लगातार दुःखी व निराश हैं।

    उन के अनुसार मेरे दोस्तों ने आकर मुझे सांत्वना दी। और उन्होंने मेरे लिये बहुत काम किये। मैं बहुत प्रभावित हूं। अब मैं अपने बच्चे के लिये यह कोशिश कर रही हूं कि वह ज्यादा सामान्य बनकर अन्य बच्चों की तरह जीवन बिता सकेगा। मुझे आशा है कि वह खुशी से रह सकेगा।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040