2008-09-17 19:24:41

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की विशेष रिपोर्ट

"दो ऑलंपिक समान श्रेष्ठ"का प्रतिबिंबि पैरा ऑलंपिक के उदघाटन समारोह में दिखाई पड़ा। छह सितम्बर की रात को पेइचिंग ने स्नेहपूर्ण व प्रभावशाली कार्यक्रमों के जरिए उद्घाटन समारोह आयोजित किया, जिस से विक्लांगों की उत्साहपूर्ण भावना जाहिर हुई है ,जर्मन राष्ट्रपति श्री होस्ट कोएहलेर ने इस का आकलन करते हुए कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक ने चीन सरकार की श्रेष्ठ संगठनात्मक क्षमता व विक्लांगों के प्रति सम्मान व प्यार जाहिर किया है । उन का कहना है:

"मुझे पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का मौका मिला । मैं एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में विक्लांग खिलाड़ियों को महत्व देने और उन्हें यथा संभव सहायता देने का विचार जाहिर हुआ है ।"

पैरा ऑलंपिक के सफल आयोजन के लिए पेइचिंग ने बुनियादी संस्थापनों के निर्माण और बाधा रहित यातायात के क्षेत्रों में भारी कोशिश की । मसलन पेइचिंग के भूमिगत रेलवे स्टेशन में लिफ्ट का निर्माण किया, जिस में बाधा रहित मार्ग बनाया गया । निश्चित अस्पतालों व होटलों में बाधा रहित संस्थापनों का निर्माण किया गया और विभिन्न बड़े पर्यटन स्थलों में विक्लांगों के लिए खरीदारी व यात्रा के लिए रास्ते और चढ़ने व उतरने वाली मशीनें बनायी गयीं । 27 देशों व क्षेत्रों से आए 17 लाख स्वयं सेवक विक्लांगों की सेवा कर रहे हैं । इन सब ने पैरा ऑलंपिक के लिए पेइचिंग की कोशिशें जाहिर की हैं।

अंतरारष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रेवन ने इस का मूल्यांकन करते हुए कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के संस्थापनों और व्यायामशालाओं ने अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक द्वारा दिए गए मापदंड को पूरी तरह पूरा किया, यहां तक कि उस को पार कर दिया । उन्होंने कहा,"उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक की मांग को पूरा किया है। अनेक ब्यौरों से देखा जाए, तो हमारी मांग से बढ़ कर काम किया गया है । अगर आप पैरा ऑलंपिक गांव जाकर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे, और विस्तृत रूप से उन्हें देखेंगे, तो आप को पता चलेगा कि वे बाधा रहित संस्थापन, खाद्य पदार्थ और यातायात के प्रति कितने संतुष्ट हैं ।"

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक समाप्त होने वाला है, लेकिन उस का प्रभाव दीर्घकालिक होगा । अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रेवन का विचार है कि वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के सफलतापूर्ण आयोजन से पेइचिंग यहां तक कि सारे चीन को मूल्यवान अवशेष प्रदान किया जाएगा । उन्होंने कहा, "सर्वप्रथम, पेइचिंग पैरा ऑलंपिक ने विक्लांग खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं के लिए बड़ी तादाद में व्यायामशालाएं मुहैया करवाईं और विशेष तौर पर उन के लिए निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया । दूसरा, पेइचिंग पैरा ऑलंपिक पेइचिंग यहां तक की समूचे चीन के शहरों में बाधा रहित संस्थापन निर्माण को आगे बढ़ाया गया, जिस से विक्लांगों के लिए यातायात करना और सुविधापूर्ण होगा ।"

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2001 के बाद से लेकर अब तक पेइचिंग ने कुल 14 हज़ार बाधा रहित संस्थापनों के सुधार वाली परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया, बाधा रहित संस्थापनों की संख्या पिछले 20 वर्षों की कुल मात्रा के बराबर है । पेइचिंग पैरा ऑलंपिक समिति के कार्यकारी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री थांग श्याओ छ्वान ने कहा कि चीन में ऐसी कहावत है कि लम्बी दीवार जाने वाला ही वीर बनेगा । पेइचिंग बाधा रहित संस्थापनों के निर्माण से विक्लांग मित्र वीर बनना महसूस कर सकेंगे । उन्होंने कहा,"वर्ष 1994 सूदुर पूर्व व दक्षिण प्रशांत खेल समारोह के दौरान विक्लांग खिलाड़ियों के द्वारा लम्बी दीवार का दौरा करने के वक्त चीनी मुक्ति सेना ने उन्हें उठा कर वहां पहुंचाया था । लेकिन वर्ष 2008 में यह स्थिति बिलकुल बदल गयी । पेइचिंग ने विश्व के विक्लांगों और विक्लांग खिलाड़ियों को एक बुनियादी तौर पर बाधा रहित शहर मुहैया करवाया।"

दो ऑलंपिक खेल समारोहों की तैयारी के दौरान चीन में आठ करोड़ 30 लाख विक्लांगों के जीवन व गारंटी पर ज्यादा ध्यान दिया गया । सारे समाज के लोग और सामंजस्यपूर्ण रूप से एक साथ रहते हैं । अंतरारष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के उपाध्यक्ष श्री मिगुएल सागारा ने कहा,"सौभाग्य की बात है कि मैं ने खुद सामग्री प्राप्त की, जिस से मैंने पता लगाया कि चीन सरकार ने चीनी विक्लांगों के जीवन के सुधार व उन्नति के लिए भारी कोशिश की है । मसलन चीन ने संयुक्त राष्ट्र 《विकालंग अधिकार अंतरराष्ट्रीय संधि》पर हस्ताक्षर किए, कई माह पूर्व चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा ने विक्लांगों के अधिकार की गारंटी करने वाले कानून को पारित किया । मेरा विचार है कि वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपिक से चीनी विक्लांग जीवन की क्वालिटी और अचछी बनेगी ।"

1 2 3 4