2008-09-17 19:24:41

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की विशेष रिपोर्ट

पेइचिंग स्थानीय समय के अनुसार 17 सितम्बर की रात को यानिकि आज रात को यह धुन फिर एक बार चीनी राजधानी पेइचिंग के राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्ड नेस्ट में गूंज उठेगी , 11 दिवसीय पेइचिंग 2008 पैरा ऑलंपिक खेल समारोह संतोषजनक रूप से संपन्न होगा ।

पिछले 11 दिनों में 147 देशों व क्षेत्रों से आए कोई चार हजार से अधिक विकलांग खिलाड़ियों ने श्रेष्ठता , मेलमिलाप और समान उपभोग वाले मुद्दे की प्रेरणा तले स्व निर्भर रह कर , अडिग रूप से संघर्ष करने , जीवन से प्यार करने और अपने आप को चुनौती देने की मानसिक सूरत प्रदर्शित की है और खेलकूद से उत्पन्न भावना और प्रसन्नता का आनन्द उठाया है। साथ ही स्वस्थ व्यक्तियों की मनोगत भावना को प्रोत्साहन दिया है , जिस से सभी लोगों को प्राणों की मर्यादा और मानवता की शोभा महसूस हो रही है।

जैसा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक खेल विकलांगों व स्वस्थ लोगों को यह प्रोत्साहन देता आया है कि वे विश्व महा परिवार में आपस में मिलकर सामाजिक अधिकारों का समान रूप से उपभोग करें और सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण की समान कोशिश करते रहें ।

भावना खेलकूद से निकलती है , यह अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक खेल का आदर्श वाक्य है । पैरा ऑलंपिक में हिस्सेदारी के जरिये विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ी आत्मसम्मान, आत्म विश्वास, आत्म निर्भरता दिखाते हैं और प्रसन्नता , खुशी , सपना , सफलता का एहसास करते हैं तथा अपने आप को चुनौती देने और प्राण मूल्य प्राप्त करने का लक्ष्य साकार करते हैं । अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक खेल विकलांगों व स्वस्थ लोगों को विश्व महा परिवार में आपस में मिलकर सामाजिक अधिकारों का समान रूप से उपभोग करने और सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण की समान कोशिश करने के लिए प्रेरित करता है।

आज रात को हम पैरा ऑलंपिक समापन समारोह के माध्यम से पिछले अविस्मरणीय 11 दिनों की समान रूप से याद करेंगे । समापन समारोह पेइचिंग स्थानीय समय के अनुसार रात को आठ बजे विधिवत रूप से शुरु होगा और वह पेइचिंग ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक को पूर्ण विराम लगाएगा । इसलिये आज का पैरा ऑलंपिक समापन समारोह और अधिक कोमल , स्वाभाविक और ताजा होगा । सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्यतः पेइचिंग की विशेषता , प्राणों व प्रकृति के मेलमिलाप को प्राथमिकता देगी और जोशीले वातावरण में दर्शक भी रंग जाएंगे । इस के अतिरिक्त 2012 पैरा ऑलंपिक खेल समारोह के मेजबान शहर लंदन मौके पर पेइचिंग से अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी का ध्वज ग्रहण करेगा और आठ मिनट की प्रस्तुति पेश करेगा ।

प्रिय श्रोता दोस्तो , अब आप पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के समापन समारोह के बारे में एक विशेष कार्यक्रम सुन रहे हैं ।

पिछले 11 दिनों में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आये चार हजार से अधिक विकलांग खिलाड़ियों ने 20 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुल 471 स्वर्ण पदक हासिल किये । उन्हों ने अपनी ठोस कार्यवाहियों के जरिये पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की श्रेष्ठता,मेलमिलाप और सह उपभोग की धारणा को मूर्त रूप दिया है ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक प्रतियोगिता के प्रथम दिन ब्रिटिश साईकिल टीम ने पेइचिंग के लाओ शान साइकिल स्टेडियम में तीन स्वर्ण-पदक जीते और तीन नये विश्व कीर्तिमान कायम किये । पुरुष साइकिल एक मीटर एल सी तीन --- चार दर्जे की प्रतियोगिता में चैम्पिय़न रहे सिमोन ने एक मिनट 14. 936 सैकेंड से विश्व रिकार्ड को तोड़ा , इस से वे अत्यंत प्रसन्न हुए ।

स्वर्ण पदक जीतने पर मैं थोड़ा बहुत आश्चर्यचकित हुआ । मैं पुरस्कार मंच पर चढ़ने के लिये आया हूं , पर जब यह वक्त सचमुच सामने आया है , तो मेरा अनुभव पूर्व प्रत्याशा से कहीं अधिक बेहतर है ।

1 2 3 4