अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों की नजर में पेइचिंग
2016-10-11 18:44:12 cri
फ़ॉर्बिडन सिटी से निकलने के बाद मंडल के सदस्य पेइचिंग शहर की 'केकमांडिंग हाइट्स'---छिंगशान पार्क में आए। इस पार्क में एक छोटी पहाड़ी पर चढ़कर आप नजदीक के पूरे फ़ोर्बिडन सिटी का ओवरलुक कर सकते हैं। फ़्रांस के फिल्म निर्देशक ColineDussaud ने कहा कि यह पूरा अंतर्ज्ञान वास्तव में चौंकाने वाला है। ध्यान रहे कि ColineDussaud को इस फिल्म उत्सव में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला है।
पेइचिंग की विशेषता वाले भोजन, जिनमें भुना बतख नाम का व्यंजन सबसे प्रसिद्ध है, का आनन्द लेते हुए मंडल के सदस्यों ने पेइचिगं में अपने एक दिन की यात्रा का अंत कर दिया। अच्छा अबतक मुझे इस कथन की याद आई है कि भुना पेइचिंग बतख खाए बिना पेइचिंग की यात्रा अधूरी है। इस तरह मुझे बोलने दें कि इन फिल्म-निर्माताओं का पेइचिंग-दौरा पूरा हुआ है न।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|