फोर्बिडन सिटी में सुप्रीम सद्भाव का हॉल, आमतौर पर सिंहासन कक्ष के रूप में जाना जाता है। वह चीन में अबतक का सब से बड़ा लकड़ी का हॉल है, जिसे चीनी राष्ट्र का पहला हॉल पुकार जाता है। मिंग और छिन दोनों राजवंशों के दौरान महाराजाओं के सिंहासन और महारानियों की नियुक्ति जैसी भव्य रस्मों का इस हॉल में आयोजन किया जाता था। ऐसे में यह हॉल साम्राज्यवादी शक्ति का प्रतीक था।
कनाडा के टोरेंटो फिल्म कालेज के प्रोफेसर, 2015 के स्वर्ण पांडा उत्तर अमेरिकी माइक्रो फिल्म उत्सव के चयन-समिति के सदस्य Christopher Lane ने कहा, ' मैंने कई बार टी.वी पर चीन के इस प्राचीन राज प्रासाद या कहे फ़ोर्बिडन सिटी को देखा था, लेकिन स्वयं इस में रहने से ही मुझे इस के आलीशान ढंग का एहसास हो पाया। चीन की गहरी संस्कृति इससे पूरी तरह जाहिर हुई है। मैं स्वर्ण पांडा अंतर्राष्ट्रीय माइक्र फिल्म उत्सव' का बड़ा आभारी हूं, क्योंकि यह उत्सव दुनिया के फिल्मकारों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का दुर्लभ मौका देता है।