अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों की नजर में पेइचिंग
2016-10-11 18:44:12 cri
कुछ दिनो पहले 'गोल्ड पांडा अंतर्राष्ट्रीय माइक्रो फिल्म' उत्सव के तले फिल्म-निर्माताओं के एक मंडल ने चीन की राधानी पेइचिंग का दौरा किया। चीन का यह विश्वविख्यात प्राचीन महानगर चीन आने वाले सभी लोगों का चहेता है। इस मंडल ने पेइचिंग के लैंडमार्क्स--- स्वर्ग-मंदिर से प्रस्थान कर पैदल चलते निषिद्ध शहर, त्यानआनमेन चौक और अन्य जाने माने दृश्यनी स्थलों का दौरा किया। रास्ते में उन्होने जो देखा, सुना, उन्होंने उनपर गहरी अमिट छाप छोड़ी है। उन का कहना है कि हजारों वर्ष पुराने इस चीनी महानगर में अद्भुत वास्तुकला और ऐतिहासिक अवशेषों से उन्हें शानदार चीनी संस्कृति का एहसास हुआ।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|