य्येई शोः
य्येई शो ( क्वांग तुंग का कसीदा) परिपूर्ण खाके, विविध तस्वीरों, रौनक माहौल, चटकीले रंग, प्रचंड तुलनात्मकता और गाढ़ा लाल व हरे रंग से मशहूर है। कढ़ाई की भराई कला उस की प्रमुख विशेषता है।"सौ पक्षियों की फ़ॉनिक्स से भेंट"य्येई शो में उत्कृष्ट काम है।
य्येई शो का लम्बा इतिहास है। कहा जाता है कि वह चीन की अल्पसंख्यक जाति ली जाति के जी चिन ( बुनाई शिल्प ) के साथ उत्पन्न हुई थी और छिंग राजवंश में य्येई शो का और बड़ा विकास हुआ। य्येई शो की डिज़ाइन जटिल है, किन्तु सुनियोजित, रंग विविध और चटकीला है,काम सानुपातिक व सूक्ष्म है। सुई के कौशल परिवर्तनशील और रेखाएं स्पष्ट हैं। य्येई शो के काम नाना प्रकार है। सजावट के लिए कलात्मक चीज़ों में स्क्रॉल, टांगी स्क्रीन और टेबल स्क्रीन आदि शामिल हैं। व्यवहारिक उपयोग के सामान में रजाई कवर, तकिया कवर, शॉल व स्कार्फ़ आदि आते हैं। कशीदाकारी के चित्रों में फूल पौधे व पक्षियां ज़्यादा हैं, जिन में अमरपक्षी, प्योनी, देवदार वृक्ष व सारस, वानर व बंदर, हिरन, मुर्गा-मुर्गी व हंस आदि शामिल हैं।"सौ पक्षियों की फ़ॉनिक्स से भेंट"य्येई शो में उत्कृष्ट काम है।