• छंगदु के जातीय नृत्य-गान मंडल का कार्यक्रम---अनोखी जन्मभूमि वर्ष 2006 तिब्बती सांस्कृतिक उत्सव इस महीने की 18 से 29 तारीख तक ऑस्ट्रिया में आयोजित होगा। 17 अक्तूबर के तीसरे पहर, वर्तमान सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने वाले तिब्बत के छंगदु के जातीय नृत्य-गान मंडल ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।नृत्य-गान मंडल ऑस्ट्रिया के दृशकों के सम्मुख अनोखी जन्मभूमि नामक 105 मिनट लम्बा तिब्बती जाति का नृत्य-गान प्रस्तुत करेगा।