• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-24 18:03:13    
ऑस्ट्रिया में चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह लोकप्रिय

cri

वर्ष 2006 चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह की दो प्रमुख गतिविधियां 23 तारीख को एक साथ ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित हुईं। ऑस्ट्रिया की विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने इस गतिविधि पर ध्यान दिया।

ऑस्ट्रियाई अखबार ख्रोनेनजेईटुंग के एक जाति का युगांतरकारी परिवर्तन शीर्षक स्तंभ में चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत परिचय दिया गया । इस के अलावा, राष्ट्रीय टी वी स्टेशन ने भी समाचार कार्यक्रम में इस गतिविधि की रिपोर्ट दी। ऑस्ट्रियाई समाचार एजेंसी ने भी तीन खबरें जारी कीं। वियना दैनिक, वियना टी वी स्टेशन ने भी अलग-अलग तौर पर रिपोर्टें दीं।

ऑस्ट्रिया-चीन मैत्री संघ के उपाध्यक्ष श्री बुखफस्जी ने 23 तारीख को चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह के चित्रों व थांखा प्रदर्शनी को देखने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इन चित्रों से स्पष्ट रुप से यह जाहिर हुआ है कि तिब्बत में आये भारी परिवर्तम की गति चीन के अन्य क्षेत्रों से कहीं तेज़ है।

चीन स्थित ऑस्ट्रिया के भूतपूर्व राजदूत श्री बुखफस्जी ने पिछली शताब्दी के 90 के दशक के मध्य में चार बार तिब्बत की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान गलतफहमी को मिटाने का महत्वपूर्ण व कारगर माध्यम है।

चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह में चित्र व थांखा प्रदर्शनी 23 तारीख को वियना के संग्रहालय में आयोजित हुई, जिस में 19 देशों के सौ फोटोग्राफरों द्वारा तिब्बत में खींचे गये 200 से ज्यादा चित्र प्रदर्शित किये गये और तिब्बती धर्म, चिकित्सा व जातीय इतिहास को प्रतिबिंबित करने वाले 15 थांखा चित्र भी प्रदर्शित किये गये।