• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-20 19:04:56    
चीन तिब्बत के संस्कृत सूत्रों के अनुसंधान को मजबूत करेगा

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2006 चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह 18 से 29 अक्तूबर तक ऑस्ट्रिया में आयोजित हो रहा है। चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के सामाजिक विज्ञान अकादमी के जातीय अनुसंधान संस्था के प्रधान श्री पासांगवांगद्वेई ने 19 तारीख को ऑस्ट्रिया के तिब्बती शास्त्रियों के साथ आयोजित एक गोष्ठी में कहा कि तिब्बत सं भोज पत्र पर लिखिल संस्कृत पत्र को पुनः संगृहित कर रहा है और अगले वर्ष के जून माह से पहले प्रथम चरण का संग्रह कार्य पूरा करने की कोशिश कर रहा है।

श्री पासांगवांगद्वेई ने कहा कि भोज पत्र पर लिखित संस्कृत सूत्र विश्व में संस्कृत अनुसंधानकर्ताओं की नज़र में सब से मूल्यवान संदर्भ सामग्री माना जाता है। लेकिन,रख रखाव में कमी और संग्रह कार्य के पिछड़ने की वजह से अब यह सूत्र लुप्त होने के खतरे में है। चीन सरकार भोज पत्र पर लिखित संस्कृत सूत्रों के पुनः संगृहण के कार्य को बड़ा महत्व देती है और इस में बड़ी धन राशि कर चुकी है। चीन सरकार ने पोताला महल जैसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संरक्षण इकाइयों के सूत्रों को संगृहित किया है।

ऑस्ट्रिया की वैज्ञानिक अकादमी की एशिया अनुसंधान संस्था में तिब्बती शास्त्री प्रोफेसर खलासेई ने कहा कि चीन सरकार के समर्थन में तिब्बत ने न केवल अपनी जाति की संस्कृति की अच्छी तरह रक्षा की है, बल्कि संस्कृत सूत्रों को बरकरार रखा है। यह विश्व की संस्कृति के लिए एक बड़ा योगदान है।