• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-28 15:54:49    
चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर के प्रधान---छ्येई वू

cri
इस वर्ष चीन व ऑस्ट्रिया का मैत्री वर्ष है। वर्ष 2006 चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह ऑस्ट्रिया में आयोजित होगा। मैं इस पर बधाई देना चाहता हूं।
चीन व ऑस्ट्रिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद द्विपक्षीय संबंध दिन ब दिन घनिष्ट होते रहे हैं, मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान भी बढ़ता रहा है। चीन व ऑस्ट्रिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों की जनता के बीच समझ व मैत्री को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
चीन एक बहुजातीय देश है, जिस में 58 जातियां रहती हैं। चीन में जातीय क्षेत्रों में स्वशासन नीति अपनाने से विभिन्न अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों ने राजनीति, अर्थतंत्र, सामाजिक निर्माण और जनता के जीवन में आए सुधार में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं। अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति को अच्छी तरह बरकरार रखा गया है और उन का प्रसार किया गया है। तिब्बती संस्कृति चीन की अल्पसंख्यक जातीय संस्कृति में एक उज्ज्वल मोती है और चीन की बहुजातीय संस्कृति का महत्वपूर्ण भाग भी है। चीन सरकार और तिब्बत स्वायत प्रदेश की सरकार के सक्रिय प्रयास से तिब्बती जाति की संस्कृति को अच्छी तरह विकसित किया गया है।
ऑस्ट्रिया में चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तिब्बती जाति की विशेष संस्कृति व सांस्कृतिक संरक्षण व विकास की उपलब्धियां दिखाने वाली अर्थवान गतिविधि है, और दोनों देशों व जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को मजबूत करने का एक अच्छा मौका भी है। मुझे विश्वास है कि सांस्कृतिक सप्ताह की रंग बिरंगी गतिविधियों से ऑस्ट्रियाई जनता अवश्य ही चीन के तिब्बत के बर्फीले पठार के विशेष प्राकृतिक दृश्यों और प्रचुर संस्कृति को महसूस कर सकेगी।
मुझे आशा है कि वर्ष 2006 चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह सफल रहेगा।
छ्येई वू
2006-10-20