• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-22 16:40:54    
तिब्बती अधिकारी आशा करते हैं कि तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह चीन व ऑस्ट्रिया के संबंधों के विकास में रंग भरेगा

cri

तिब्बती स्वायत प्रदेश की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष ली क्वांग वन ने 18 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं से कहा कि वे आशा करते हैं कि ऑस्ट्रिया में आयोजित होने वाला तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह चीन-ऑस्ट्रिया संबंधों में रंग भरेगा।

तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री ली क्वांग वन ने कहा कि तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह चीनी वैदेशिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान की ब्रांड परियोजना बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कैनेडा, बेल्जियम, थाईलैंड, इटली, डेन्मार्क और हांगकांग आदि अनेक देशों व क्षेत्रों में आयोजित हो चुका है। तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह में तिब्बती चित्र, थांखा प्रदर्शनी, तिब्बती जाति के नृत्य-गान अभिनय, तिब्बती शास्त्र और जीवित बुद्ध के शास्त्रियों का आदान-प्रदान आदि शामिल हैं।

श्री ली क्वांग वन के परिचय के अनुसार, 18 से 29 अक्तूबर तक, चीनी तिब्बती प्रतिनिधि मंडल 22 गतिविधियों का आयोजन करेगा। तिब्बती छंगदु क्षेत्र के जातीय नृत्य गान मंडल लीनजी, वियना और सार्जबर्ग आदि ऑस्ट्रिया के तीन प्रमुख शहरों में प्रस्तुति देगा।

तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान, श्री ली क्वांग वन भी ऑस्ट्रिया के संसद के नेताओं से भेंटवार्ता करेंगे।