• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-10-28 15:57:11    
तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष---श्यांगबाफींगस्वो

cri

चीन व ऑस्ट्रिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर, चीनी तिब्बत सांस्कृतिक सप्ताह ऑस्ट्रिया में धूमधाम से उद्घाटित हुआ है। मैं हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।

तिब्बत चीन का एक अखंडनीय भाग है, तिब्बती जाति चीनी राष्ट्र के बड़े परिवार में एक महत्वपूर्ण सदस्य है। तिब्बती संस्कृति बहुत प्रचुर है, और पुरानी भी है, जो चीनी राष्ट्र संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है। तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद के पिछले 55 वर्षों से तिब्बत ने सामन्तवादी समाज से एकदम आधुनिक समाजवादी समाज में प्रवेश किया है और समाज की सर्वोतोमुखी प्रगति हासिल की है। चीन की केंद्र सरकार के विशेष समर्थन और विभिन्न प्रांतों की निस्वार्थ सहायता से तिब्बत के अर्थतंत्र में भारी प्रगति हुई है। तिब्बत में लोगों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है, तिब्बत की संस्कृति को अच्छी तरह बरकरार व विकसित किया गया है।

ऑस्ट्रिया युरोप की संस्कृति का एक पवित्र स्थल है, यहां विश्वविख्यात वियना राष्ट्र ऑपेरा थियेटर है,यहां हेईद्वन, मौजार्त, जॉन स्ट्रौस आदि विश्व के प्रसिद्ध संगीतकार हुए हैं। चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी समझ को मज़बूत करने का एक प्लेटफार्म है , जो तिब्बत के प्रति ऑस्ट्रियाई जनता की समझ व जानकारी बढा सकेगा।

मैं आशा करता हूं कि चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह सफल रहेगा। शुभकामनाएं।