![](/_nuxt/error.CVq-VJlf.png)
ईधर के दिनों में 9वें एशियन विंटर गेम्स का आयोजन पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्बिन शहर में ज़ोर-शोर से किया जा रहा है। स्टेडियम के अंदर एशियाई एथलीट अपने कौशल का दमखम दिखा रहे हैं। उधर स्टेडियम के बाहर हार्बिन शहर एक मैजिकल विंटर वंडरलैंड के रूप में देश विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। जिससे हार्बिन शहर के आइस एंड स्नो पर्यटन में फल-फूल हो रहा है।