ल्हासा के ल्हुनझुब काउंटी में धूमधाम से मनाया गया वसंत जुताई का पारंपरिक उत्सव

जैसे-जैसे वसंत की शुरुआत हो रही है और मौसम गर्म हो रहा है, चीन के शित्सांग स्वायत्त प्रदेश (तिब्बत) की राजधानी ल्हासा के ल्हुनझुब काउंटी में किसानों की कृषि संबंधी हलचल बढ़ गई है। 16 मार्च को यहाँ के लोगों ने तिब्बती पारंपरिक वसंत जुताई महोत्सव को जोर-शोर से मनाया। स्थानीय किसानों ने रंग-बिरंगी तिब्बती ड्रेस पहनकर अपने खेतों में नए सजे-धजे कल्टीवेटर मशीन और मवेशियों के साथ जुताई शुरू की। यह त्योहार तिब्बत में लगभग 1000 साल पुराना है और यहाँ के गाँव वालों के लिए यह साल का सबसे अहम दिन होता है। उनका मानना है कि इस दिन अच्छी फसल की दुआ माँगने और जमीन को तैयार करने के लिए ऐसे भव्य समारोह की जरूरत होती है।

17-Mar-2025
बर्फबारी के बाद ग्रेट वॉल का मनमोहक नज़ारा

चीन के कई इलाकों में वसंत आ चुका है, लेकिन 15 मार्च को देश की राजधानी पेइचिंग और आसपास के इलाकों में अचानक भारी बर्फबारी हुई। इससे पेइचिंग से सटे हपेई प्रांत के छंगदे शहर के लुआनपिंग काउंटी में मौजूद ग्रेट वॉल का चिनशानलिंग सेक्शन बर्फ से ढक गया। यह जगह पेइचिंग से करीब 130 किलोमीटर दूर है और बर्फ पड़ने के बाद यहाँ का नज़ारा एकदम विंटर वंडरलैंड जैसा लग रहा था। सफेद चादर से लिपटी ग्रेट वॉल की तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह गया। अगर आपने अभी तक इन खूबसूरत नज़ारों को नहीं देखा है, तो जल्दी से फोटोज पर क्लिक करें और इस मैजिकल दृश्य का लुत्फ़ उठाएं!

17-Mar-2025
और देखें