चच्यांग के यिवू शहर में फल बाजार में बिक्री बढ़ी

ये तस्वीरें 23 जनवरी को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के यिवू शहर में ली गई हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि वसंत महोत्सव आने से पहले यिवू शहर में फलों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। जिससे स्थानीय फल बाज़ार की बिक्री में बड़ी वृद्धि हो रही है। आपको बता दें कि जब वसंत महोत्सव आता है तब चीन के हर तमाम शहरों में मेले या बाज़ार लगाये जाते हैं, जहां नये साल से संबंधित चीज़ें- जैसे फल, फूल, खिलौने, कपड़े, पटाखें आदि बिकते हैं। लोग अपने मन मुताबिक ऐसे बाजारों या मेलों से घर सजाने का सामान और अपने दोस्तों को देने के लिए गिफ्ट्स खरीदते हैं। इस साल वसंत महोत्सव यानी लूनर न्यू ईयर 29 जनवरी को है, और पूरे चीन में लोग "स्नेक ईयर" यानी सांप का साल मना रहे हैं।

24-Jan-2025
और देखें