टैरिफ़ युद्ध छिड़ने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लाभ नहीं मिलेगा

अमेरिका ने "पारस्परिक टैरिफ" के नाम पर अपने सभी व्यापारिक साझेदारों के विरुद्ध टैरिफ का युद्ध शुरू कर दिया। लेकिन, इस तथाकथित "पारस्परिक टैरिफ" का सार व्यापार का असमान तरीका है। जिस के सहारे अमेरिका अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव डालकर विनिर्माण को पुनः आकर्षित करना चाहता है। पर तथ्य यह साबित कर देंगे कि टैरिफ युद्ध अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मदद नहीं कर सकता। यह केवल अन्य देशों के बीच में अधिक अंतरिक व्यापार को मजबूर किया जाएगा। इस तरह अमेरिका अलग-थलग पड़ जाएगा और डॉलर के प्रभुत्व को भी गहरा झटका लगेगा।

14-Apr-2025