गरीबी का फिर से न पनपने के लिये पांच साल की कोशिश में चीन को मिले शानदार परिणाम

इन उपलब्धियों के पीछे लक्षित और सटीक रणनीतियां हैं। दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की हुईज़े काउंटी के बाईवू गांव में, स्थानीय अधिकारी हर महीने किसानों से मिलकर उनके राजस्व में हुए बदलाव को रिकॉर्ड करते हैं। उन्होंने एक निगरानी तंत्र की स्थापना की, जो "जल्दी पता लगाना, लक्षित मदद और सतत् विकास" पक्का करता है। इस तंत्र को पूरे देश में बढ़ाया जाता है, जो ट्रिपल स्क्रीनिंग (किसानों के आवेदन, अधिकारियों के विज़िट और डेटा की तुलना) के ज़रिए सम्बंधित जोखिमों का जल्दी पता लगाने और उनका हल निकालने में मदद करता है।

30-Nov-2025