दिसंबर 2025 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की सेंट्रल कमिटी की इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस हुई जो हर साल होती है और अगले साल की अर्थव्यवस्था की दिशा तय करती है।
चीन में हरित विकास और हरित उपभोग (ग्रीन कंज़म्पशन) अब केवल नीतिगत नारे नहीं रहे, बल्कि आम नागरिक के जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय (SCIO) ने 6 जनवरी, 2026 को पेइचिंग में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की
दिसंबर 2025 में पेरिस एग्रीमेंट को ठीक 10 साल पूरे हो गए। 12 दिसंबर 2015 को पेरिस के COP21 समिट में 195 देशों ने मिलकर ये समझौता साइन किया था। ये क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी एकजुटता थी।
2025 में चीन और भारत के राजनयिक संबंधों की 75वीं सालगिरह मनाई गई। 1 अप्रैल 1950 को भारत ने चीन को मान्यता दी थी और अब 75 साल बाद दोनों देशों के रिश्ते फिर से गर्म हो रहे हैं।
हाल ही में, चीन के एक मछली प्रेमी ने यांग्त्ज़ी नदी के अंतिम छोर पर स्थित वूशी शहर से इस नदी के आरंभिक छोर पर स्थित यिबिन शहर तक कार चलाकर 1,800 किमी. की यात्रा केवल मछलियों को देखने और खिलाने के आनंद का अनुभव करने के लिए की।
साल 2026 के चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नव वर्ष संबोधन जिस समय हुआ, उस समय वैश्विक स्थितियां चीन के लिए तेजी से अनुकूल होती जा रही हैं।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को 2026 के नववर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया।
चीन के प्रमुख नेता, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नववर्ष भाषण को लेकर दुनियाभर में अटकलें तेज हो गई हैं। दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति और तीसरी बड़ी सैन्य शक्ति के प्रमुख के रूप में शी चिनफिंग का सत्ता में आने के बाद यह चौदहवां भाषण होगा।