![](/_nuxt/error.CVq-VJlf.png)
जैसे-जैसे चीनी पारंपरिक वसंत महोत्सव नजदीक आ रहा है,इसके आगमन के लिए चीन के तमाम शहरों के बाज़ार में उत्सव की खुशी का माहौल बना हुआ है। इसके अवसर पर दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की राजधानी हाईखो शहर में एक सड़क को विशेष रूप से वसंत महोत्सव बाज़ार के रूप में व्यवस्थित किया गया है। इस बाज़ार को लालटेन और रंग-बिरंगी रोशनियाँ से सजाया गया है। साथ ही वसंत महोत्सव के सामान बेचने वाली 100 से अधिक दुकानों को खोला गया है। इसके अलावा यहां अद्भुत लोक संस्कृति और कला प्रदर्शन एवं परेड का आयोजन भी किया जा रहा है।