अनिलः अगला पत्र हमें भेजा है, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु ने। वे लिखते हैं कि इस बार का टी-टाइम प्रोग्राम बड़े ध्यान से सुना। मुझे बहुत पसंद आया। आगे उन्होंने लिखा है कि आज प्रोग्राम की शुरुआत में चीन में वर्ष 2014 में ई-कॉमर्स की वजह से लाखों टन कचरा जमा हो गया है। रिपोर्ट से पता चला कि कूड़े की वजह से आज दुनिया के सभी बड़े शहर प्रदूषित हो गये हैं। अब समय आ गया है कि कचरे के रिसाइक्लिंग के बारे में सभी देशों के सभी सरकारों को प्राथमिकता देनी चाहिए । वहीं यूपी के वाराणसी में रहने वाले 9 साल के रोहित निषाद द्वारा वेस्ट मैटेरियल के जरिए नाव बनाया जाना सम्बन्धी जानकारी भी पसंद आयी। 4जी यानी 'फोर्थ जेनरेशन' मोबाइल नेटवर्क के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु हार्दिक धन्यवाद स्वीकार करें । साल 2016 में खेल और खिलाड़ियों पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपकी चर्चा बहुत अच्छी लगी। आज हेल्थ टिप्स में कैंसर चिकित्सा में म्यूजिक थैरेपी के बारे में दी गई जानकारी बहुत महत्वपूर्ण लगी। धन्यवाद एक सुंदर प्रोग्राम पेश करने के लिये। बसु जी हमें पत्र भेजने के लिए आपका शुक्रिया, आगे भी हमारे साथ यूं ही जुड़े रहें।
इसके अलावा दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप ने भी हमें पत्र भेजकर टी-टाइम प्रोग्राम के बारे में लिखा है। लिखते हैं कि 4-जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने संबंधी समाचार तकनीकी विकास की बात दर्शाता है। जबकि संगीत से कैंसर तक का इलाज हो सकने संबंधी समाचार बहुत महत्वपूर्ण लगा। वहीं प्रोग्राम में पेश दूसरी जानकारियां भी बहुत अच्छी लगी।
धन्यवाद देवाशीष गोप जी, हमें पत्र भेजने के लिए।









