टी टाइम 160112(अनिल और श्याओयांग)
2016-01-11 18:49:42 cri
अब बारी है, हेल्थ टिप्स की।
यांगः मोमबत्ती, अक्सर घरों में जलाई जाती है और त्यौहारों के मौकों पर तरह-तरह की मोमबत्तियां जलाने का रिवाज है। मोमबत्ती को जलाने का शौक आपको भारी पड़ सकता है। मोमबत्ती की खुशबू से बीमारी भी हो सकती है। मोमबत्ती के पैराफीन के जलने से बेंजीन और टोल्यूनी धुएं में फैलते हैं, जिससे कैंसर होता है।
किडनी में गांठ हो सकती है। पैराफीन का धुआं किडनी में गांठ खतरा पैदा कर देता है। कैंडल्स से निकले पैराफीन वैक्स अस्थमा और सांस से संबंधित समस्याएं होने का डर रहता है। सिरदर्द और एलर्जी की समस्या पैदा हो सकती है।









