Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160112(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-11 18:49:42 cri

    यांगः पहला पत्र हमें आया है, गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई का। वे लिखते हैं कि सबसे पहले चीन से जुड़ी खबर सुनी, जिसमें बताया गया की यहां 2014 में हुए ई कॉमर्स की वजह से 28 लाख टन पार्सलों का कचरा जमा हो गया है। साल 2014 मे चीन में 14 अरब पैकेट की आपूर्ति की गई थी। इस कचरे से 2 लाख फुटबॉल के मैदानों को भरा जा सकता है। और इनमें उपयोग किये गए टेप से धरती को 300 बार लपेटा जा सकता है।

    वहीं भारत के किशोर द्वारा बनायी गयी नाव तारीफ के काबिल है, जिसका वजन 16 किलो से कम है, लोग इसमें बैठने के लिए वाराणसी में गंगा नदी के जैंन घाट पर जाकर सवार हो सकते हैं। इसके साथ ही यह भी पता लगा कि 62 साल की मेडि मैकगावर ने अपने बगीचे में खुद का ताबूत सजाया है।

    यह जानकर अहसास हुआ खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों ने कितनी दिलचस्पी बढ़ रही है। जो जीता वही सिकंदर , लगान , चक दे इंडिया आदि फिल्में बहुत हिट हुई । भाग मिल्खा भाग और मेरी कॉम को भी दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं सलमान खान की फ़िल्म सुल्तान 2016 मे रिलीज़ हो रही है।

    4 जी सेवा देने जा रही वोडाफोन और रिलांयस कंपनी के बारे में विशेष जानकारी पसन्द आई। आपका धन्यवाद।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040