Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160112(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-11 18:49:42 cri

     

    अब लीजिए समय हो गया है सवाल जवाब का।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल थाचीन में ई-कॉमर्स की वजह से क्या हुआ

    सही जवाब है- साल 2014 में हुए ई-कॉमर्स की वजह से 28 लाख टन पार्सलों का कचड़ा जमा हो गया है।

    दूसरा सवाल था-  भारत में कौन सी कंपनी 4 जी नेटवर्क मुहैया कराने जा रही है
    सही जवाब है-  रिलायंस कंपनी ने  4जी सेवाएं उप्लब्ध कराने का ऐलान किया है। लेकिन रिलायंस से पहले ही एयरटेल कंपनी ने अपनी 4जी सेवाएं बाजार में उतार दी हैं।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040