Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160112(अनिल और श्याओयांग)
    2016-01-11 18:49:42 cri

     

    दोस्तो, अब हम प्रोग्राम में दी जाने वाली दूसरी जानकारियों से आपको रूबरू करवाते हैं।

    जहां, चाह होती है वहीं राह भी खुद ब खुद बन जाती है। कई ऐसे लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें औपचारिक शिक्षा तो हासिल नहीं होती, बावजूद इसके वे पढ़े-लिखे लोगों से अधिक तेज दिमाग और कौशल रखते हैं। 

    अब चीन के थोंगचोऊ शहर में रहने वाले वॉ युलु को ही ले लीजिए। वे पेशे से किसान हैं। उन्होंने अपने वर्कशॉप में ऐसा रोबोट तैयार कर दिया है, जो उनकी खेती से लेकर कई अन्य कामों में मदद करता है। हालांकि वो खुद ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, क्योंकि बचपन में ही उन्हें स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ गई थी।

    वॉ युलु ने अपने जीवन के लगभग 30 साल की मेहनत के बाद ऐसे खास रोबोट को तैयार किया है। हालांकि उन्होंने अपने जीवन का पहला रोबोट तभी बनाया था जब वो 17 साल के थे। उन्होंने अपने जीवन में कई रोबोट बनाए हैं, जिन्हें शंघाई के 41 वें वर्ल्ड एक्सपो में भी जगह मिल चुकी है।

    उनका नया और अऩोखा रोबोट सिर्फ चलता है, लेकिन वो लिखने, ड्राईंग करने के साथ ही खेती में फसलों को काटने का भी काम करता है। सबसे खास बात ये भी है कि वांग युलु ने इस रोबोट को को ना तो ज्यादा तकनीकी ज्ञान होने और ना ही उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बनाया है। ये खास रोबोट उनकी रोबोटिक्स में शौक होने की वजह से ही बन सका है।

    दोस्तो, आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040