• परिचय
वर्ष 2008 की 12 मई तारीख को पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत में 8.0 दर्जे वाले भूकंप आया। इस अभूतपूर्व भूकंप का सामना करने के लिए चीनी जनता तन, मन व धन से राहत कार्य में लगी हुई है। अब हमने वर्चुअल न्यूज ब्रीफिंग की स्थापना की है। यदि आप के पास सवाल हैं, तो प्रश्न क्षेत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। हम आप लोगों के सवालों का हरसंभव जवाब देने की कोशिश करेंगे।
चीन में भूकंप की स्थिति के प्रति आप लोगों का ध्यान देने के लिए बहुत शुक्रिया।
• प्रश्न क्षेत्र
• सूचना-घोषणा का क्षेत्र
• जर्मनी के डॉक्टर रेनफर क्रिश्चियन ने पूछा है कि ल शान का महा बुद्ध छंग दु के नजदीक स्थित है। क्या यह विश्व सांस्कृतिक विरासत भूकंप में सुरक्षित रही है ? 2008-06-11
• बाला कुमार:बचाए गए व्यक्तियों के लिए चीन ने क्या-क्या चिकित्सीय कदम अपनाए हैं? 2008-06-02
• स्पेन के नेटीजन श्री जोन फ्रेदे गास्ट्रील्लोन ने यह सवाल पूछा है कि स्छवान प्रांत में भूकंप आने के बाद क्या प्राचीन स्थलों को नुकसान पहुंचा है? 2008-06-02
• वियतनाम के नेटीजन श्री बोइ गोंग बा ने यह सवाल पूछा है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण के बारे में चीन सरकार की ठोस योजना क्या है? 2008-06-02
• स्पेन के जोन फ्रेडि कास्ट्रिलन ने पूछा है कि स्छ्वान प्रांत में प्राचीन अवशेषों को भूकंप से नुक्सान पहुंचा या नहीं 2008-05-30
• तमिलनाडु से एन बालाखुमार ने पूछा है कि चीन ने भूकंप से बचाये गये लोगों का क्या इलाज किया है 2008-05-30
• वियतनाम के मित्र बोच कोंग बा ने पूछा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनःनिर्माण में चीन सरकार की क्या ठोस योजना है 2008-05-30
• तुर्की श्रोता मुसा ओजोल ने पूछा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की जनता पर भारी आर्थिक हानि पहुंची ।चीन सरकार ने उन को क्या मुआवजा दिया है ? 2008-05-29
• भूकंप में जीवित व्यक्तियों को क्या क्या मदद दी जाती है 2008-05-29
• तुर्की विभाग के श्रोता मुसा ओजाल ने पूछा कि भूकंप आते रहने के प्रति चीन सरकार ने क्या कदम उठाये हैं ? 2008-05-27
विस्तृत>>