2008-06-02 16:32:33
वियतनाम के नेटीजन श्री बोइ गोंग बा ने यह सवाल पूछा है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण के बारे में चीन सरकार की ठोस योजना क्या है?
28 मई को चीन की राष्ट्रीय विकास व सुधार समिति के उपाध्यक्ष सुश्री मू होंग ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि भूकंप मुकाबला व राहत संचालन विभाग ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण के लिए परियोजना दल की स्थापना करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय विकास व सुधार समिति, स्छवान प्रांत व शहरी व ग्रामीण मकान निर्माण विभाग इस दल का जिम्मा उठाएंगे और संबंधित विभाग इस में भाग लेंगे। वे अध्ययन व वैज्ञानिक विचार-विमर्श के आधार पर भूतत्व सर्वेक्षण का काम करेंगे। विशेष कर्मचारी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण की परियोजना व इस पर अमल करने के ठोस कदम बनाएंगे। सरकारी पूंजी निवेश करने, सामाजिक चंदा जमा करने आदि के विभिन्न माध्यमों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण की पूंजी जुटाई जाएगी। केंद्रीय वित्त ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण के लिए 70 अरब चीनी य्वान दिए हैं। अगले साल संबंधित इंतजाम किया जाएगा, ताकि पूरे देश की कोशिशों से पुन:निर्माण में जोर लगाया जा सके।