2008-05-29 15:35:18
भूकंप में जीवित व्यक्तियों को क्या क्या मदद दी जाती है
अर्जेंटीना के नेटिजन बालटाजार ने पूछा कि हादसा आने के बाद लोगों को शारीरिक व मानसिक सहायता की जरूरत है ।सक्रियता से बचाव करने के अलावा चीन सरकार ने भूकंप के जीवित व्यक्तियों को क्या क्या मदद दी है
उत्तर ,वन छवांग जबरदस्त भूकंप आने के बाज लोगों की जान बचाने के अलावा चीन सरकार और समाज के विभिन्न जगतों ने जीवित लोगों को मानसिक सहायता प्रदान करने को बडा महत्व देता है ।चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 मई को मानसिक संकट हस्तक्षेप योजना जारी की और 19 तारीख को मानसिक सहायता के निर्देशन के लिए एक आपात सूचना भी जारी किया ।20 मई तक चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 171 मनोवैज्ञानिक कार्यकर्त्ता भेजे हैं ।
चीनी शिक्षा मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के मिडिल व प्राइमरी स्कूलों को मानसिक सहायता पाठ्यक्रम खोलने की मांग की ।