स्छ्वान भूकंप आने के बाद चीनी भूकंप ब्यूरो ने वन छ्वान 8.0 दर्जे वाले भूकंप के रूझान की रिपोर्ट जारी की।
चीनी भूकंप ब्यूरो के अनुसंधान कार्यकर्ता टांग छ्वान ने 20 मई को इस सवाल के जवाब में बलपूर्वक कहा कि चीनी लोक गणराज्य के भूकंप कानून के अनुसार भूकंप आने के बाद भूकंप विभागों को भूकंप की निगरानी बढ़ानी चाहिये और विभिन्न स्तरीय सरकारों को स्थिति के अनुसार पूर्व चेतावनी व्यवस्था शुरू करनी चाहिये तथा व्यापक जनता को भूकंप से बचना सिखाना चाहिये।(रूपा)