2008-05-29 15:36:32

तुर्की श्रोता मुसा ओजोल ने पूछा कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की जनता पर भारी आर्थिक हानि पहुंची ।चीन सरकार ने उन को क्या मुआवजा दिया है ?

उत्तर ,वन छवांग भूकंप प्रभावित क्षेत्रों पर भारी आर्थिक हानि पहुंची ।क्षतिग्रस्त लोग आवास ,कर्ज व बुनियादी जीवन जैसे पक्षों में सरकारी मुआवजा मिलेगा । भूकंप प्रभावित क्षेत्र की स्थानीय सराकर बेघर लोगों को दो तरह की सहायता प्रदान करेगी ।एक ,अगर बेघर लोग अस्थाई आवास का आवेदन करते हैं ,तो सरकार हर परिवार को अस्थाई आवास प्रदान करेगी ।दो , अगर बेघर लोगों को वित्तीय सहायता चाहिए ,तो सरकार किसी मापदंड के मुताबिक उन को कैश सहायता प्रदान करेगी । भूकंप पीडितों के कर्ज के बारे में चीनी बैंकिंग उद्योग निगरानी आयोग ने हाल ही में आपात सूचना जारी कर उदार नीति पेश की है ,जिस में कर्ज की माफी करने जैसे विषय़ शामिल हैं । चीन सरकार भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के अनाथ बच्चों ,अनाथ बूढों व अनाथ विकलांगों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने के अंदर हर व्यक्ति को 6 सौ य्वान की भत्ता प्रदान करेगी और हर मृतक के परिवार को 5हजार य्वान प्रदान करेगी ।