2008-05-30 17:57:28

तमिलनाडु से एन बालाखुमार ने पूछा है कि चीन ने भूकंप से बचाये गये लोगों का क्या इलाज किया है

जवाबः स्छ्वान भूकंप आने के बाद चीन के विभिन्न प्रांतों, शहरों, स्वायत्त प्रदेशों व स्वास्थ्य विभागों व सार्वजनिक विभागों के चिकित्साकर्ता तथा कृषि विभागों व गुणवत्ता निगरानी संस्थाओं के स्वास्थ्यकर्ता राहत के लिये विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में गये। 28 मई को चीनी राजकीय रूपांतरण व सुधार कमेटी के उपप्रधान मुन होंग के परिचय के अनुसार उसी दिन 12 बजे तक भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लगे चिकिस्ताकर्ताओं की संख्या 92 हजार 131 तक पहुंची है। भूकंप से घायलों की संख्या कुल 85 हजार 7सौ 22 है, जिन में 55 हजार 514 इलाज के बाद अस्पताल से चले गये हैं। छुंग छिंग, हू पेइ, क्वानतुंग, हू नान, शानतोंग, च्येजांग व जांगसू आदि 20 प्रांतों में कुल 6 हजार 9 सौ 28 घायलों को भर्ती किया गया।

चीनी सेना व सार्वजनिक विभागों ने भूकंप ग्रस्तों में 12 फिल्ड अस्पतालों की स्थापना की है। जर्मनी , इटाली , रूस , जापान , ब्रिटेन , फ्रांस , क्यूबा , पाकिस्तान और इंडोनेशिया के कुल 220 चिकित्सक भी सहायता के लिए भूकंप क्षेत्र में कार्यरत हैं । (रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040