2008-05-30 17:51:37

वियतनाम के मित्र बोच कोंग बा ने पूछा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनःनिर्माण में चीन सरकार की क्या ठोस योजना है

जवाबः 28 मई को चीनी राजकीय रूपांतरण व सुधार कमेटी के उपप्रधान मुन होंग ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि एक पुनःनिर्माण योजना दल की स्थापना की जाएगी, जो चीनी राजकीय रूपांतरण व सुधार कमेटी, स्छ्वान प्रांत व शहरी व ग्रामीण मकान निर्माण मंत्रालय तथा संबंधित विभागों व विशेषज्ञों से गठित होगा। वे पुनर्निर्माण योजना व ठोस लागू उपाय बनाएंगे और समर्थक नीति भी स्पष्ट करेंगे। चीनी केंद्रीय वित्त ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिये इस साल 7 खरब य्वान जुटाए हैं। 2009 व 2010 में संबंधित प्रबंध किया जाएगा। (रूपा)